Get App

डायबिटीज के मरीजों के लिए गुड न्यूज, 90 % तक कम होंगे दवाओं के दाम, करोड़ों लोगों को होगा फायदा

Diabetes: आजकल की इस भागौदड़ भारी जिंदगी में लोगों की लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आया है। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इन दिनों बहुत से लोग डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं। इसबीच डायबिटीज के मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। जल्द ही दवाओं के दाम घटने वाले हैं। करीब 90 फीसदी तक दाम कम हो सकते हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 1:10 PM
डायबिटीज के मरीजों के लिए गुड न्यूज, 90 % तक कम होंगे दवाओं के दाम, करोड़ों लोगों को होगा फायदा
Diabetes: डायबिटीज से पहले लोगों को प्री डायबिटीज होती है। जिसे कंट्रोल किया जाए, तो शुगर की बीमारी से बचा जा सकता है।

डायबिटीज दुनियाभर में तेजी से फैल रही है। करोड़ों की तादाद में लोग इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं। डायबिटीज से परेशान लोगों को ब्लड शुगर बढ़ जाता है। जिसे जिंदगी भर कंट्रोल करने की जरूरत रहती है। डायबिटीज किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। जिन लोगों में अत्यधिक मोटापा रहता है। फिजिकल एक्टिविटी बेहद कम रहती है। उन्हें डायबिटीज का खतरा ज्यादा रहता है। इसबीच डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार ने डायबिटीज की दवाओं को कम करने का ऐलान कर दिया है। इसके दाम 90 फीसदी तक घट जाएंगे।

अब तक महंगे दामों पर मिलने वाली ब्लॉकबस्टर दवा एम्पाग्लिफ्लोज़िन (Empagliflozin) जल्द ही घरेलू दवा कंपनियां बेहद सस्ते दामों पर बेचेंगी। अब तक जिस दवा की कीमत 60 रुपये प्रति टैबलेट थी। वह 11 मार्च से सिर्फ 9 रुपये में मिलेगी।

90 फीसदी तक दवाओं के घटेंगे दाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 मार्च को जर्मन दवा कंपनी बोहरिंगर इंगेलहाइम (Boehringer Ingelheim) का पेटेंट खत्म होने वाला है। इसके साथ ही भारतीय कंपनियां इसे अपने ब्रांड के तहत लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। इनमें मैनकाइंड फार्मा, टॉरेंट, अल्केम, डॉ. रेड्डी और ल्यूपिन जैसी बड़ी दवा निर्माता कंपनियां शामिल हैं। खास बात यह है कि मैनकाइंड फार्मा इस दवा को इनोवेटर कंपनी की मुकाबले 90 फीसदी कम दाम पर बेचने की तैयारी कर रही है। बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से भारत की चौथी सबसे बड़ी कंपनी मैनकाइंड फार्मा, एम्पाग्लिफ्लोजिन को इनोवेटर की 60 रुपये की दवा सिर्फ 9 रुपये में मिलेगी। ज्यादातर जेनरिक दवाओं की कीमत प्रति टैबलेट 9 से 14 रुपये होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें