Credit Cards

Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए अलर्ट! ये 4 ड्राई फ्रूट्स शुगर को कर सकते हैं बेकाबू

Dry Fruits In Diabetes: डायबिटीज से पीड़ित लोगों को खानपान में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। भोजन में की गई थोड़ी सी भी गलती ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकती है। ऐसे में ज़रूरी है कि वे यह जानें कि कौन-से ड्राई फ्रूट्स से परहेज करना चाहिए, ताकि सेहत पर बुरा असर न पड़े और शुगर कंट्रोल में रहे

अपडेटेड Apr 06, 2025 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
Dry Fruits In Diabetes: ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखने के लिए खान-पान का बेहद ध्यान रखना जरूरी होता है।

आज के समय में भागदौड़ भरी जिंदगी, देर तक बैठकर काम करना और तली-भुनी चीजें खाना हमारी आदत बन गई है। यही आदतें धीरे-धीरे शरीर को बीमार बना रही हैं, और इन्हीं बीमारियों में सबसे तेजी से फैल रही है — डायबिटीज। यह ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खोखला कर देती है। शुगर बढ़ने पर आंखों की रोशनी, किडनी और दिल तक पर असर पड़ सकता है। भारत में डायबिटीज के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि 2045 तक करीब 13.5 करोड़ लोग इस बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है खराब जीवनशैली और कम शारीरिक गतिविधि।

अच्छी बात ये है कि अगर समय रहते खानपान और जीवनशैली पर ध्यान दिया जाए, तो इसे कंट्रोल किया जा सकता है। खासतौर पर डाइट में ड्राई फ्रूट्स का सही चयन ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखने में अहम भूमिका निभा सकता है।

इंसुलिन की कमी, बढ़ती मुश्किलें


डायबिटीज तब होती है जब शरीर में इंसुलिन का उत्पादन कम हो जाता है, जिससे आंखों, किडनी और दिल पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखने के लिए खान-पान का बेहद ध्यान रखना जरूरी होता है।

जानिए वो ड्राई फ्रूट्स जो बन सकते हैं खतरा

1. किशमिश

किशमिश देखने में भले ही छोटी हो, लेकिन इसमें मिठास का पावर हाउस छिपा है। शुगर मरीजों को इसे खाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि ये ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकती है।

2. अंजीर

अंजीर फाइबर से भरपूर जरूर है, लेकिन इसकी एक कप मात्रा में 29 ग्राम चीनी होती है। इससे ब्लड शुगर का स्तर आसमान छू सकता है। डायबिटीज में ये नुकसानदेह हो सकता है।

3. खजूर

खजूर का स्वाद जितना लाजवाब है, उतना ही ये ब्लड शुगर बढ़ाने वाला भी है। हालांकि, यदि शुगर कंट्रोल में हो और फिजिकल एक्टिविटी भरपूर हो, तो कभी-कभार थोड़ी मात्रा में लिया जा सकता है।

शुगर में क्या खाएं? ये ड्राई फ्रूट्स हैं दोस्त

1. अखरोट 

अखरोट विटामिन E से भरपूर होता है और इसकी कैलोरी भी कम होती है। ये न सिर्फ टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को कम करता है, बल्कि कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करता है।

2. बादाम

बादाम शरीर में इंसुलिन के उत्पादन को ट्रिगर करता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल संतुलित रहता है। ये डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे सुरक्षित और फायदेमंद ड्राई फ्रूट माना जाता है।

3. पिस्ता 

पिस्ता में फाइबर, विटामिन C, जिंक, आयरन और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को हेल्दी रखने के साथ-साथ ब्लड शुगर को भी नियंत्रित करते हैं।

4. काजू 

काजू भी शुगर मरीजों के लिए लाभकारी हो सकता है, यदि सीमित मात्रा में खाया जाए। ये कोलेस्ट्रॉल को घटाता है और दिल की बीमारियों से बचाता है।

Lemon For Diabetes: शुगर के लिए संजीवनी है नींबू, डाइट में करें शामिल, फौरन मिलेगा आराम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।