Get App

Diabetes: खाली पेट गुड़मार का करें सेवन, फौरन कंट्रोल होगा ब्लड शुगर, अस्थमा और कब्ज से मिलेगी राहत

Diabetes Treatment: आयुर्वेद में गुड़मार को रामबाण औषधि कहा जाता है। यह भारत के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में पाया जाता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया अफ्रीका और चीन में भी गुड़मार आसानी से मिल जाता है। इसका नाम गुड़मार मिठास खत्म करने के चलते रखा गया है। इसके सवेन से 30 मिनट के भीतर ब्लड शुगर लेवल कम होने लगता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2024 पर 7:20 AM
Diabetes: खाली पेट गुड़मार का करें सेवन, फौरन कंट्रोल होगा ब्लड शुगर, अस्थमा और कब्ज से मिलेगी राहत
Diabetes: गुड़मार को जिमनेमा सिल्वेस्ट्रे कहा जाता है। यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है।

डायबिटीज आज के समय में सबसे तेजी से फैलने बीमारियों में शामिल है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका मरते दम तक कोई इलाज नहीं है। इसे आप अपने कंट्रोल में रख सकते हैं। ऐसे में डायबिटीज वाले मरीजों को हमेशा अपने खान-पान पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन अगर आप चाहते है कि आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहे तो आपको कुछ आयुर्वेदिक तरीके अपना सकते हैं। गुड़मार का सेवन कर सकते हैं। कई रिसर्च में यह साबित हो गया है कि गुड़मार डायबिटीज का रामबाण इलाज है। इससे ब्लड शुगर लेवल नेचुरली तरीके से कम होने लगता है।

इसका नाम गुड़मार मिठास कम करने के चलते रखा गया है। मलेरिया और स्नेकबाइट के उपचार में काम आने वाला जिमनेमा सिल्वेस्ट्रे नाम का पौधा अपनी एंटीडायबिटीज गुणों के लिए जाना जाता है। इसे ही गुड़मार के नाम से भी जानते हैं।

गुड़मार के पत्ते डायबिटीज का है काल

R. V. आयुर्वेद अस्पताल मुंबई के डॉक्टर अव्हाड गोरक्षनाथ (Dr. Avhad Gorakshnath) का कहना है कि गुड़मार को जिमनेमा सिल्वेस्ट्रे कहा जाता है। यह एक जड़ी-बूटी है। भारत में पाई जाने वाली इस जड़ी बूटी को ब्लड शुगर लेवल कम करने के लिए जाना जाता है। टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों के लिए गुडमार बेहद फायदेमंद माना गया है। गुड़मार के पत्तों में रेजिन, क्लोरोफिल, कार्बोहाइड्रेट, टार्टरिक एसिड, फार्मिक एसिड, ब्यूटिक एसिड जैसे कई तत्व पाए जाते हैं। यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। यह मीठे की क्रेविंग को कम करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें