Benefits of Figs: अंजीर खाने से मिलेंगे 4 बेमिसाल फायदे, जरूर अपनाएं ये हेल्दी आदत

Benefits of Figs: अंजीर सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि सेहत का खजाना है। इसके नियमित सेवन से पाचन दुरुस्त रहता है, लिवर मजबूत होता है, सर्दी-खांसी दूर होती है और वजन कंट्रोल में रहता है। अगर आप भी अपनी सेहत को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आज से ही अपने आहार में अंजीर को शामिल करें और इसके बेहतरीन फायदों का लाभ उठाएं

अपडेटेड Mar 23, 2025 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
Benefits of Figs: अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो रोज सुबह खाली पेट 4 भिगोए हुए अंजीर खाएं।

क्या आप जानते हैं कि एक छोटा-सा अंजीर आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है? ये सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि पोषण और औषधीय गुणों का खजाना है। वैज्ञानिक नाम Ficus Carica वाला ये फल न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि शरीर को ऊर्जा से भरपूर रखने में भी मदद करता है। लोग इसे ताजे और सूखे दोनों रूपों में खाते हैं और ये कई मिठाइयों और पकवानों का खास हिस्सा भी होता है। अगर आप कमजोरी, थकान या दुबलापन महसूस करते हैं, तो रोजाना भिगोए हुए चार अंजीर खाना आपकी सेहत में चमत्कारी बदलाव ला सकता है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ये पाचन सुधारने, हड्डियों को मजबूत करने और दिल की बीमारियों से बचाव में मदद करता है। तो अगर आप भी सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में अंजीर को जरूर शामिल करें और इसके जादुई फायदों का आनंद लें।

 पाचन रहेगा दुरुस्त


अगर रोज सुबह 4 अंजीर को दूध में उबालकर पिया जाए और उन्हें अच्छी तरह चबाकर खाया जाए, तो यह पुराने से पुरानी कब्ज को दूर कर सकता है। आयुर्वेद के अनुसार, अंजीर की तासीर ठंडी होती है और इसे पानी में भिगोकर खाने से पेट को ठंडक मिलती है। जिनका पाचन कमजोर है और भोजन सही से नहीं पचता, उनके लिए ये किसी रामबाण से कम नहीं है।

लिवर को रखे सेहतमंद

अंजीर में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के साथ-साथ लिवर की सेहत को भी दुरुस्त करता है। अच्छे पाचन के लिए लिवर का सही तरीके से काम करना बेहद जरूरी है। अगर आप रोज अंजीर का सेवन करते हैं, तो आपका लिवर हेल्दी रहेगा और पाचन संबंधी समस्याएं भी कम होंगी।

सर्दी-खांसी का अचूक इलाज

अगर आप बार-बार सर्दी-खांसी से परेशान रहते हैं, तो अंजीर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। अंजीर, मुलेठी और तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर काढ़ा बनाएं और गर्म-गर्म पिएं। ये न सिर्फ पुरानी खांसी को ठीक करेगा, बल्कि फेफड़ों को भी साफ करने में मदद करेगा।

वजन रहेगा कंट्रोल

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो रोज सुबह खाली पेट 4 भिगोए हुए अंजीर खाएं। फाइबर से भरपूर यह फल मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और वजन घटाने में मदद करता है। इसके अलावा, इसे खाने से अनावश्यक भूख पर भी नियंत्रण रहता है और शरीर को भरपूर ऊर्जा मिलती है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Diabetes: सेहत का खजाना है कोदो, Blood Sugar हमेशा रहेगा डाउन, कैंसर का जोखिम होगा कम, जानिए कैसे करें सेवन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 23, 2025 9:09 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।