Hibiscus Flower: ब्लड शुगर के लिए रामबाण है ये 5 पंखुड़ियों वाला फूल, जानिए कैसे करें सेवन

Diabetes: ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए कई आयुर्वेदिक उपायों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें से एक गुड़हल का फूल भी है। यह लाल रंग का खूबसूरत फूल न केवल अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। गुड़हल का फूल डायबिटीज को कंट्रोल करने से लेकर उच्च कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol) को कम करने में भी मदद करता है।

अपडेटेड Apr 29, 2025 पर 7:30 AM
Story continues below Advertisement
Diabetes: गुड़हल में एंटीकैंसर गुण भी पाए जाते हैं।

प्रकृति हमें कई तरह की जड़ी-बूटियां देती है, जिनसे हम अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं। इनमें से एक है गुड़हल का फूल, जो ना केवल अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, बल्कि इसके औषधीय गुण भी बेहद प्रभावी हैं। लाल, गुलाबी, सफेद और नारंगी रंगों में खिलने वाला यह फूल डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में सहायक है। आजकल के तनावपूर्ण जीवन, खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण डायबिटीज की समस्या बढ़ रही है, जिसमें पैंक्रियाज का इंसुलिन उत्पादन कम हो जाता है।

ऐसे में गुड़हल का फूल एक प्राकृतिक उपाय हो सकता है, जो ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसके साथ ही, इसके अन्य लाभ जैसे वजन घटाना, कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करना और कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव भी इसे एक खास औषधि बनाते हैं।

ब्लड शुगर को रखे कंट्रोल में


गुड़हल के फूल का सेवन ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में सहायक है। प्री-डायबिटीज और डायबिटीज से जूझ रहे लोग रोजाना गुड़हल के फूल की कुछ कलियों का सेवन कर सकते हैं। रोज सुबह खाली पेट 4-5 गुड़हल की कलियां खाने से शुगर लेवल को स्थिर बनाए रखने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद विटामिन C, आयरन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट डायबिटीज से जुड़ी मुशकिलों को कम करने में कारगर हैं। गुड़हल की चाय भी एक बेहतरीन विकल्प है, जो न केवल ब्लड शुगर बल्कि त्वचा के लिए भी लाभकारी है।

ब्लड प्रेशर को भी करता है कंट्रोल

बढ़ता हुआ ब्लड प्रेशर आज एक आम समस्या बन चुका है। रिसर्च बताती है कि गुड़हल की चाय या इसके सप्लीमेंट्स का नियमित सेवन हाई बीपी को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण रक्त वाहिकाओं को रिलैक्स करते हैं और रक्तचाप को सामान्य बनाए रखते हैं।

वजन घटाने में मददगार

अगर आप वजन कम करने की सोच रहे हैं तो गुड़हल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसमें पाया जाने वाला फाइबर वजन को बढ़ने से रोकता है और मेटाबोलिज्म को दुरुस्त करता है। संतुलित मात्रा में गुड़हल का सेवन मोटापे की समस्या को नियंत्रित कर सकता है।

कोलेस्ट्रॉल को घटाए

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। एक अध्ययन में पाया गया कि गुड़हल का सेवन कोलेस्ट्रॉल लेवल को संतुलित करने में मदद करता है, जिससे हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या को दूर किया जा सकता है।

कैंसर से लड़ने में भी असरदार

गुड़हल में एंटीकैंसर गुण भी पाए जाते हैं। कुछ शोध बताते हैं कि यह ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में कीमोथैरेपी की प्रभावशीलता बढ़ा सकता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट कैंसर सेल्स के विकास को रोकने में सहायक होते हैं।

गुड़हल का सेवन कैसे करें?

गुड़हल के सूखे फूलों को पीसकर पाउडर बना लें और रोजाना इसका सेवन करें। इसके अलावा, गुड़हल की चाय बनाकर भी पी सकते हैं या इसके ताजे पत्तों को चबाकर लाभ ले सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Diabetes: क्या चुकंदर से ब्लड शुगर बढ़ता है? जानें डायबिटीज के मरीज कैसे करें इसका सेवन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।