त्योहारों का असली मजा स्वादिष्ट पकवानों के बिना अधूरा है। पूड़ी, पकोड़े, मिठाइयां और चटपटे स्नैक्स देखकर खुद को रोकना मुश्किल हो जाता है। लेकिन स्वाद की इस मस्ती में अक्सर लोग जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं, जिससे पेट दर्द, गैस, अपच और फूड पॉइजनिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कई बार तो स्ट्रीट फूड या बासी मिठाइयां खाने से पूरी छुट्टी दवाईयों के सहारे बीत जाती है। ऐसे में जरूरी है कि खाने का मजा लेने के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखा जाए।