Get App

Holi 2025: त्योहार का मजा न हो जाए फीका, होली पर फूड पॉइजनिंग से बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें

Holi 2025: त्योहारों पर स्वादिष्ट खाने का मजा लेते समय सेहत का भी ध्यान रखना जरूरी है। गंदे हाथों से खाने, बासी या स्ट्रीट फूड खाने से फूड पॉइजनिंग हो सकती है। ज्यादा तला-भुना और मिठाइयों का सेवन पेट की समस्याएं बढ़ा सकता है। खुद को हाइड्रेटेड रखें और साफ-सफाई का ध्यान रखें ताकि त्योहार बिना किसी परेशानी के बीते

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 3:10 PM
Holi 2025: त्योहार का मजा न हो जाए फीका, होली पर फूड पॉइजनिंग से बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें
Holi 2025: बाहर का खाना खासतौर पर स्ट्रीट फूड से बचें।

त्योहारों का असली मजा स्वादिष्ट पकवानों के बिना अधूरा है। पूड़ी, पकोड़े, मिठाइयां और चटपटे स्नैक्स देखकर खुद को रोकना मुश्किल हो जाता है। लेकिन स्वाद की इस मस्ती में अक्सर लोग जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं, जिससे पेट दर्द, गैस, अपच और फूड पॉइजनिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कई बार तो स्ट्रीट फूड या बासी मिठाइयां खाने से पूरी छुट्टी दवाईयों के सहारे बीत जाती है। ऐसे में जरूरी है कि खाने का मजा लेने के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखा जाए।

अगर आप चाहते हैं कि त्योहारों की खुशियां बिना किसी रुकावट के बनी रहें, तो बस कुछ आसान टिप्स अपनाएं और बेफिक्र होकर त्योहार का लुत्फ उठाएं!

साफ-सफाई का रखें ध्यान

भले ही खाना कितना भी शुद्ध और स्वादिष्ट क्यों न हो, लेकिन अगर हाथ गंदे हों तो बैक्टीरिया पेट में चले जाते हैं। इसलिए त्योहार पर खाने से पहले, टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद और रंग खेलने के बाद हाथ धोना न भूलें। साथ ही, किचन और बर्तनों की सफाई का भी पूरा ध्यान रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें