महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का प्रतीक है, जिसे श्रद्धालु भक्ति, उपवास और पूजा-अर्चना के साथ मनाते हैं। मान्यता है कि जो भक्त इस दिन सच्चे मन से व्रत रखते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। हालांकि, दिनभर उपवास रखने से शरीर में ऊर्जा की कमी हो सकती है, जिससे डिहाइड्रेशन, सिरदर्द, थकान और चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में व्रत के दौरान खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखना बेहद जरूरी है।