भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। इसलिए इससे जुड़े नियमों का हम सभी को पालन करना चाहिए। आमतौर पर लंबी दूरी के लिए लोग ट्रेन के जरिए सफर करना आरामदायक समझते हैं। लेकिन अब ट्रेनों में टिकट मिलना भी आसान नहीं रह गया है। ट्रेनों में हमेशा भीड़ बनी रहती है। फेस्टिव सीजन में तो हालत बेहद खस्ता हो जाते हैं। ऐसे में रेलवे में अब यात्रियों को सिर्फ कन्फर्म टिकट मुहैया कराने की तैयारी में है। इस बात की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में दी है।