Ram Mandir Mahaprasad: अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होच का है। इसमें आने वाले भक्तों को विशेष रूप से एक महाप्रसाद बॉक्स (Mahaprasad box) तैयार किया गया था। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित अतिथियों को मिलने वाला यह प्रसाद खास था। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अतिथियों को देने के लिए 15000 प्रसाद के पैकेट तैयार करवाए थे। इस प्रसाद के पैकेट में गुड़ रेवड़ी, रामदाने की चिक्की के साथ अक्षत और रोली भी प्रसाद स्वरूप दी गई थी। वहीं रोली अक्षत की भी विशेष पैकिंग की गई थी। प्रसाद के पैकेट में विशेष रूप से विष्णु को प्रिय 'तुलसी दल' को भी दिया गया है।
रामलला के प्रसाद में 'इलायची दाना' भी दिया गया है। इसके अलावा रक्षा सूत्र (कलावा) भी इस प्रसाद ले पैकेट में दिया गया है। 'राम दीया' भी पैकिंग में शामिल किया गया। जिसे राम ज्योति जलाने में प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा इस प्रसाद में मेवे के लड्डू भी हैं।
प्राण प्रतिष्ठा का महाप्रसाद
अयोध्या में राम मंदिर के महाप्रसाद को एक बॉक्स में तैयार किया गया। इस महाप्रसाद को बनाने में 7 चीजों को शामिल किया गया। इसमें मावा (Mawa) लड्डू (Laddu), रामदाना (Ramdana) चिक्की (Chikki) गुड़ (Jaggery) रेवड़ी (Revdi) हरी इलायची (Green cardamom) और तुलसी दल (Tulsi Dal) मिलाया गया। वहीं पूजन सामग्री की बात करें तो राम दीया, अक्षत व रोली रखी गई है। यह महाप्रसाद न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। महाप्रसाद में शामिल की गई चीजें ठंड के मौसम के हिसाब से बेहद फायदेमंद है। इसके सेवन से शरीर में प्राकृतिक रूप से गर्मी बनी रहेगी। ये ठंड के समय में किसी सुपरफूड से कम नहीं है।
महाप्रसाद में पोषक तत्वों का खजाना
महाप्रसाद में शामिल चीजों में कैल्शियम, प्रोटीन और आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इससे शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है। इसके साथ ही इसमें विटामिन A और विटामिन D भी पाया जाता है। जो स्किन और आखों के लिए बेहद फायदेमंद है।
यहां बताए गए सुझाव संतुलित आहार का हिस्सा हैं जो लोगों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए किसी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं।