गर्मियों का मौसम आते ही त्वचा से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं। पसीना, चिपचिपाहट और अतिरिक्त ऑयल के कारण चेहरे पर मुंहासे होने लगते हैं, जिससे त्वचा की रौनक फीकी पड़ जाती है। खासतौर पर ऑयली स्किन वालों के लिए यह सीजन किसी चुनौती से कम नहीं होता। बाजार में कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन केमिकल युक्त चीजों का अधिक इस्तेमाल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप भी नैचुरल तरीके से अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखना चाहती हैं, तो सही स्किन केयर रूटीन अपनाना बेहद जरूरी है।