Zerodha ने फिजिक्सवाला के बिजनेस में एक अनोखे रिस्क के बारे में बताया, 3820 करोड़ का IPO पेश करेगी कंपनी

फिजिक्सवाला के डीआरएचपी में उसके ऑफलाइन सेंटर्स में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की सेफ्टी से जुड़े कुछ मामलों के बारे में बताया गया है। इस बारे में जीरोधा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन वाकयों के बारे में बताया गया है, जिसका उल्लेख खुद फिजिक्सवाल ने अपने डीआरएचपी में किया है

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 6:45 PM
Story continues below Advertisement
फिजिक्सवाला 3,820 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश करने जा रही है।

आम तौर पर किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने से पहले इनवेस्टर्स उसके बिजनेस से जुड़े रिस्क को देखते हैं। लेकिन, ब्रोकरेज फर्म जीरोधा ने फिजिक्सवाला के आईपीओ से पहले एक अनोखे रिस्क के बारे में बताया है। दरअसल, फिजिक्सवाला ने अपने ड्ऱॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स में खुद इस रिस्क के बारे में बताया है। फिजिक्सवाला इंडिया की सबसे बड़ी एडटेक कंपनियों में से एक है। यह 3,820 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश करने जा रही है।

फिजिक्सवाला के लिए स्टूडेंट्स सेफ्टी बड़ा रिस्क

फिजिक्सवाला के डीआरएचपी में उसके ऑफलाइन सेंटर्स में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की सेफ्टी से जुड़े कुछ मामलों के बारे में बताया गया है। इस बारे में जीरोधा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन वाकयों के बारे में बताया गया है, जिसका उल्लेख खुद फिजिक्सवाल ने अपने डीआरएचपी में किया है। आम तौर पर कंपनियां डीआरएचपी में अपने बिजनेस से जुड़े रिस्क के बारे में बताती हैं। इसका मकसद निवेशकों को यह बताना होता है कि कुछ वजहों से कंपनी के बिजनेस पर असर पड़ सकता है।


स्टूडेंट सेफ्टी से जुड़ी कई घटनाओं का उल्लेख

कंपनी के डीआरएचपी में 2023 की एक घटना का उल्लेख है। तब एक स्टूडेंट ने वीडियो कॉल के दौरान एक फैकल्टी मेंबर को कथित रूप से एक स्लिपर दिखाया था। एक दूसरा मामला एक स्टाफ से जुड़ा है, जिसमें स्टाफ ने ऑफलाइन सेंटर पर एक स्टूडेंट को धक्का दिया था। यह घटना वीडियो में रिकॉर्ड हुई थी, जिसके बाद ऑनलाइन काफी सर्कुलेट हुई थी। कंपनी ने बताया है कि स्टाफ मेंबर को मामले की जांच के बाद नौकरी से हटा दिया गया था।

स्टूडेंट के ऊपर गिरा था सीलिंग फैन

एक दूसरी घटना में फिजिक्सवाला के दिल्ली के एक ऑफलाइन सेंटर में सीलिंग फैन एक स्टूडेंट के ऊपर गिर गया था। इस बारे में 11 जून, 2024 को एक एफआईआर फाइल हुई थी। इसमें लापरवाही को स्टूडेंट के लिए खतरे की वजह माना गया था। हालांकि, इस मामले का सेटलमेंट हो गया है। लेकिन, फिजिक्सवाला ने खुद डीआरएचपी में माना है कि ऐसी घटनाओं से कंपनी की प्रतिष्ठा और वित्तीय स्थिति पर असर पड़ सकता है। एक्स पर जीरोधा के पोस्ट आने के बाद इस पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया जताई है।

एक यूजर ने लिखा है कि अगर ज्यादा संख्या में स्टूडेंट्स चप्पल दिखाते हैं तो कंपनी बंद भी हो सकती है। एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि बड़े रिस्क के बारे में किसी ने नहीं बताया है, जो लो क्वालिटी की टीचिंग है। हालांकि, फिजिक्सवाला ने यह कहा है कि कंपनी ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए हैं। लेकिन, इन कदमों या उपायों के प्रभावी होने के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। उसने यह भी कहा है कि ऐसी घटनाओं के होने से इनकार नहीं किया जा सकता, जो उसके नियंत्रण से बाहर हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 10, 2025 6:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।