Credit Cards

5G Service Inaugration: पीएम मोदी आज 5G सर्विस लॉन्च करेंगे, बदल जाएगी आज से इंटरनेट की दुनिया

5G Service Inaugration: PM मोदी भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) के छठे एडिशन का भी उद्घाटन करेंगे। IMC 2022 1 से 4 अक्टूबर तक "न्यू डिजिटल यूनिवर्स" की थीम के साथ आयोजित होने वाला है

अपडेटेड Oct 01, 2022 पर 12:39 AM
Story continues below Advertisement
नरेंद्र मोदी आज 1 अक्टूबर को देश में पहली बार 5G सर्विस का शुभारंभ करेंगे (FILE PIC)

5G Service Launch: एक नए तकनीकी युग की शुरुआत करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 1 अक्टूबर को देश में पहली बार 5G सर्विस का शुभारंभ (5G Service Iaugration) करने जा रहे हैं। दिल्ली के प्रगति मैदान में सुबह 10 बजे एक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर 5G सर्विस की शुरुआत की जाएगी।

5G तकनीक की मदद से बिना रुकावट कवरेज, हाई डेटा रेट और बेहद विश्वसनीय कम्यूनिकेशन मिलेगा। इससे एनर्जी एफिशिएंसी, स्पेक्ट्रम एफिशिएंसी और नेटवर्क एफिशिएंसी को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) के छठे एडिशन का भी उद्घाटन करेंगे। IMC 2022 1 से 4 अक्टूबर तक "न्यू डिजिटल यूनिवर्स" की थीम के साथ आयोजित होने वाला है।


यह प्रमुख विचारकों, आंत्रप्रन्योर, इनोवेटर्स और सरकारी अधिकारियों को एक साथ लाएगा। इस मौके पर डिजिटल टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने और इसके प्रसार से उभरने वाले नए-नए मौकों पर चर्चा और प्रदर्शन करेगा।

ऐसी उम्मीद भी जताई जा रही है कि इन सेवाओं के लॉन्च होने के साथ ही अक्टूबर से कई शहरों में 5G सर्विस ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो सकेंगी। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

CNBC-आवाज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम के दौरान टेलीकॉम कंपनियां प्रधानमंत्री मोदी के सामने 5G सर्विस का डेमो देंगी। इसी दौरान कंपनियां 5G लॉन्च की औपचारिक घोषणा कर सकती हैं।

टेलीकॉम कंपनियों की क्या है तैयारी?

CNBC-आवाज के असीम मनचंदा ने बताया था कि टेलीकॉम कंपनियों के प्लान के बारे में बात करें, तो R-Jio ने मेट्रो शहरों में दिवाली तक 5G लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस संबंध में रिलायंस की AGM में घोषणा की थी।

वहीं भारती Airtel ने भी 5G सर्विस लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। Airtel 5G सर्विस के लॉन्च के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि भारती एयरटेल वाराणसी, दिल्ली, बंगलुरु में अक्टूबर से 5G सर्विस शुरू कर सकता है।

असीम मनचंदा ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर की एक और कंपनी वोडाफोन आइडिया की बात करें तो ये भी 5G सेवाओं की तैयारी कर रहा है। ये कंपनी चुनिंदा लोकेशन पर 5G लॉन्च कर सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।