Get App

अमित शाह के घर की ओर बढ़ रहे थे एक ही परिवार के 6 लोग, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने बताया कि जानकारी मिली थी कि एक परिवार के छह सदस्य बिना उचित अनुमति के कृष्ण मेनन मार्ग की ओर जा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त ने कहा, "जब ये लोग गृह मंत्री के आवास वाली जगह की तलाश कर रहे थे, तभी जानकारी मिलते ही एक टीम इलाके में पहुंच गई और उन्हें समय पर पकड़ लिया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2023 पर 11:12 PM
अमित शाह के घर की ओर बढ़ रहे थे एक ही परिवार के 6 लोग, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया
बिना अनुमति गृह मंत्री शाह के आवास की तरफ जा रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया गया

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को कृष्ण मेनन मार्ग स्थित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास की ओर जा रहे एक परिवार के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने बताया कि जानकारी मिली थी कि एक परिवार के छह सदस्य बिना उचित अनुमति के कृष्ण मेनन मार्ग की ओर जा रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, "जब ये लोग गृह मंत्री के आवास वाली जगह की तलाश कर रहे थे, तभी जानकारी मिलते ही एक टीम इलाके में पहुंच गई और उन्हें समय पर पकड़ लिया गया।"

उन्होंने कहा, "कानून के तहत आगे की कार्रवाई की गई है।" न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पकड़े गए लोग दिल्ली के आनंद विहार इलाके में ठेले लगाते थे और ठेले हटाए जाने से परेशान थे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इन लोगों ने गृह मंत्री के घर के बाहर खुदकुशी करने की भी कोशिश की थी। हालांकि, इस बात का पता नहीं चल पाया कि इन लोगों ने खुदकुशी की कोशिश क्यों की। पुलिस भी इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसा कदम उठाने की वजह क्या है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें