Get App

Srinagar International Airport पर फैली दहशत, फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

दिल्ली से आने वाली विस्तारा की फ्लाइट UK611 को बम से उड़ाने की धमकी से शुक्रवार को श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थोड़ी देर के लिए दहशत फैल गई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को धमकी भरा कॉल आने पर अलार्म बजा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2024 पर 5:36 PM
Srinagar International Airport पर फैली दहशत, फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी।

दिल्ली से आने वाली विस्तारा की फ्लाइट UK611 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया। शुक्रवार 31 मई को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए दहशत फैल गई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को धमकी भरा कॉल आने पर अलार्म बजा।

सुरक्षा जांच

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विमान को अलग कर दिया और पूरी सुरक्षा जांच की। श्रीनगर एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने फोन पर पुष्टि की कि धमकी को अविश्वसनीय माना गया। कुछ ही देर बाद उड़ानें फिर से शुरू हो गईं और हवाई अड्डे पर बिना किसी समस्या के परिचालन जारी रहा। अधिकारी कॉल के सोर्स की जांच कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें