Aadhar Card: ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करें आधार कार्ड? जानें तरीका

आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, उसकी जन्मतिथि, बायोमेट्रिक डेटा, फोटो ग्राफ, पता आदि जैसी तमाम जानकारी होती है। अब आप कहीं से भी अपना ई-आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं

अपडेटेड May 30, 2022 पर 9:01 AM
Story continues below Advertisement
आप कहीं से भी अपना ई-आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhaar Card: आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में से एक है। यह देश के नागरिकों का पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की अहम जानकारी देता है। इसमें 12 अंकों की एक व्यक्तिगत संख्या होती है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India -UIDAI) जारी करता है। इस आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, उसकी जन्मतिथि, बायोमेट्रिक डेटा, फोटो ग्राफ, पता आदि जैसी तमाम जानकारी होती है। अब आप कहीं से भी अपना ई-आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हैं ई-आधार

यह आधार कार्ड जीवन भर के लिए वैलिड रहता है। देश के नागरिकों को बैंकिंग, मोबाइल फोन कनेक्शन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है। UIDAI ने बताया कि आप अब कहीं से भी घर बैठे, कभी भी अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। आप इसे mAadhar ऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं।


इस तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं ई-आधार

- यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।

- ‘Download Aadhaar’ के विकल्प को चुनें या https://eaadhaar.uidai.gov.in/ इस लिंक पर जाएं।

- ‘I have’ सेक्शन से ‘Aadhaar’ विकल्प को चुनें।

- 12 डिजिट का आधार नम्बर डालें। अगर आप आधार नंबर को दिखाना नहीं चाहते हैं तो ‘Masked Aadhaar’ को चुनें।

- कैप्चा कोड डालें और रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटिपी पाने के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करें और फिर OTP डालें।

- ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Verify And Download’ पर क्लिक करें।

Share Market Live Update- SGX NIFTY दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 30, 2022 9:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।