Closing Bell: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार झूमता नजर आया। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही। रियल्टी, IT, ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। IT इंडेक्स में 20 महीने की बड़ी इंट्रा-डे रही। छोटे -मझोले शेयरों के साथ ही ब्रॉडर मार्कट में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.28 फीसदी की बढ़त के साथ 23,031.29 के स्तर पर बंद हुआ ।