Credit Cards

अदाणी समूह गुजरात में करेगा 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश : गौतम अदाणी

Vibrant Gujarat Global Summit : गौतम अदाणी ने बताया कि, पिछले शिखर सम्मेलन में किए गए 55,000 करोड़ रुपये के निवेश एलान में से अदाणी समूह पहले ही 50,000 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। उन्होंने बताया कि अदाणी ग्रुप अब कच्छ में 25 वर्ग किलोमीटर में फैला 30 गीगावॉट क्षमता वाला एक ग्रीन एनर्जी पार्क बना रहा है, जो इतना बड़ा है कि अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा

अपडेटेड Jan 10, 2024 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी ने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने जीडीपी में 185 फीसदी की और प्रति व्यक्ति आय में 165 फीसदी की बढ़त हासिल की है। वर्तमान भू-राजनीतिक और महामारी से जुड़ी चुनौतियों को देखते हुए ये अद्वितीय उपलब्धि है

Vibrant Gujarat Global Summit : भारत का दिग्गज कारोबारी समूह अदाणी देश के पश्चिमी राज्य गुजरात में ग्रीन एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अगले पांच सालों में 2 लाख करोड़ रुपये (24 अरब डॉलर) का निवेश करेगा। अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदानी ने बुधवार को एक निवेश शिखर सम्मेलन में ये एलान किया है।

अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी ने बुधवार को गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की घोषणा की है। ये निवेश मुख्य रूप से एक ग्रीन एनर्जी पार्क के निर्माण में होगा जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (Vibrant Gujarat Global Summit) में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस निवेश से 1 लाख नौकरियां पैदा होंगी।

उन्होंने कहा, पिछले शिखर सम्मेलन में किए गए 55,000 करोड़ रुपये के निवेश एलान में से अडानी समूह पहले ही 50,000 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। उन्होंने बताय कि अदाणी ग्रुप अब कच्छ में 25 वर्ग किलोमीटर में फैला 30 गीगावॉट क्षमता वाला एक ग्रीन एनर्जी पार्क बना रहा है, जो इतना बड़ा है कि अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा।


अदाणी ने आगे कहा कि 2014 के बाद से, भारत ने सकल घरेलू उत्पाद ( जीडीपी ) में 185 फीसदी की और प्रति व्यक्ति आय में 165 फीसदी की बढ़त हासिल की है। वर्तमान भू-राजनीतिक और महामारी से जुड़ी चुनौतियों को देखते हुए ये अद्वितीय उपलब्धि है।

अदाणी ने कहा, "हम "आत्मनिर्भर" भारत के लिए ग्रीन सप्लाई चेन का विस्तार कर रहे हैं और सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड रिन्यूएबल एनर्जी इको सिस्टम बना रहे हैं। इसमें सौर पैनल, विंड टरबाइन, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर, ग्रीन अमोनिया, पीवीसी और तांबे और सीमेंट उत्पादन में विस्तार शामिल हैं।"

मुकेश अंबानी बोले- 'रिलायंस हमेशा एक गुजराती कंपनी रहेगी', PM मोदी को बताया भारतीय इतिहास का सबसे सफल प्रधानमंत्री

बता दें कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का 10वां संस्करण 9 जनवरी को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में शुरू हुआ। ये 10 से 12 जनवरी तक चलेगा। इसका थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' रखा गया है। यह मेगा इवेंट समावेशी विकास और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा देने, ज्ञान साझा करने और रणनीतिक साझेदारी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।