इजराइल और हमास के बीच संघर्ष बना हुआ है। इसके कारण पश्चिम एशिया में तनाव जारी है। इस बीच एयर इंडिया ने पहले ही तेल अवीव के लिए अपनी फ्लाइट्स सस्पेंड कर रखी है। वहीं अब एयर इंडिया ने इस सस्पेंशन को बढ़ा दिया है। पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानों का निलंबन 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही कहा है कि टिकट के शुल्क पर एक बार की छूट दी गई है।