Air India Recruitment: टाटा ग्रुप (Tata Group) के मालिकाना हक वाली कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में केबिन क्रू के लिए भर्तियां शुरू की है। कंपनी इन पदों पर इंटरव्यू के जरिए भर्तियां कर रही हैं। इसके लिए दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाग में इंटरव्यू शुरू हो चुके हैं। किस शहर में किस तारीख को इंटरव्यू होंगे। इसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
दिल्ली में 24 मई को इंटरव्यू है। यह सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया था। कोलकाता में 27 मई, मुंबई में 1 जून, बेंगलुरु में 4 जून और हैदराबाद में 8 जून को इंटरव्यू होंगे।
भर्ती अभियान का बनें हिस्सा
एयर इंडिया ने यह भर्ती प्रक्रिया उस समय शुरू की है, जब नई एयर लाइन कंपनी आकाश एयर (Akasa Air) और जेट एयरवेज (Jet Airways) में भर्तियां शुरू हो गई हैं। नई एयर लाइन कंपनी जल्द ही उडान भरने की तैयारी में है। वहीं जेट एयरवेज के विमान भी फिर से रनवे पर वापसी कर रहे हैं। एयर इंडिया ने ट्वीट में कहा है हमारी भर्ती अभियान और बदलाव का हिस्सा बनने से न चूकें।
कंपनी की वेबसाइसट में दी गई जानकारी के मुताबिक, केबिन क्रू के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 27 साल होना चाहिए। अगर अनुभव है तो अनुभवी केबिन क्रू 32 साल की उम्र के लोग अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आप अप्लाई करते हैं तो भारतीय होना जरूरी है। इसके साथ ही पैन कार्ड और आधार कार्ड जरूरी है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं में कम से कम 60 फीसदी अंक होना जरूरी है। कैंडिडेट को अंग्रेजी और हिंदी में धारा प्रवाह बोलने की क्षमता हो। अप्लाई करने वाली महिला कैंडिडेट की हाइट कम से कम 157 सेमी और पुरुष की कैंडिडेट की हाइट 172 सेमी जरूरी है।