सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने हवाई यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है। यूनियन सिविल एविएशन मिनिस्टर (Union Civil Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा है कि घरेलू यात्रा के लिए अब RT-PCR टेस्ट की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन कई राज्यों ने कुछ नियम बनाए हैं। उन्हें लगता है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में वो सावधानी बरतने के लिए उपाय कर सकते हैं।
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा कि राज्य सरकारों को लगता है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, तो वो यात्रियों का कोरोना टेस्ट कर सकती हैं। यह उनके अधिकार क्षेत्र में आता है।
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोरोना (COVID19)के बाद आज हमने रोजाना यात्रियों के 4 लाख से अधिक रिकॉर्ड को पार कर लिया है। सिंधिया ने कहा सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में हम इस रिकॉर्ड को बनाए रखेंगे। मौजूदा समय में फ्लाइट के टिकटों के दाम 15 दिन रोलिंग सिस्टम पर लागू हैं। उचित समय पर हम इस पर निर्णय लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए हमने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ नियम तैयार किए हैं। इन नियमों को वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया है। जिसमें वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट या यात्रा से 72 घंटे पहले RT-PCR टेस्ट अपलोड करें।
उड़ान स्कीम का किया जा रहा विस्तार
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस महीने ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। दूर-दराज के इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए उड़ान स्कीम को विस्तार किया जा रहा है। हेलीकॉप्टर और छोटे प्लेन का इस्तेमाल करके लोगों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी दी जा रही है। बता दें कि केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (central government's regional connectivity scheme) उड़े देश का आम नागरिक (Ude Desh Ka Aam Nagrik UDAN) उड़ान एक प्रकार की योजना है।