Amul का दूध 17 अगस्त से ₹2 प्रति लीटर महंगा होगा, Mother Dairy ने भी दाम बढ़ाने का किया ऐलान

अमूल दूध की बढ़ी हुई कीमतों का असर गुजरात में अहमदाबाद और सौराष्ट्र के अलावा दिल्ली-NCR, मुंबई और पश्चिम बंगाल में होगा।

अपडेटेड Aug 16, 2022 पर 7:23 PM
Story continues below Advertisement
Amul ने पहले दाम बढ़ाने का ऐलान किया फिर मदर डेयरी ने भी दिया ग्राहकों को झटका

Amul Milk Price hike: अमूल का दूध कल यानि 17 अगस्त से महंगा होने वाला है। कंपनी ने हर लीटर पर 2 रुपए रेट बढ़ा दिया है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बुधवार 17 अगस्त से दाम बढ़ाने का फैसला किया है। यह कोऑपरेटिव अमूल ब्रांड नेम से दूध बेचती है। अमूल दूध की बढ़ी हुई कीमतों का असर गुजरात में अहमदाबाद और सौराष्ट्र के अलावा दिल्ली-NCR, मुंबई और पश्चिम बंगाल में होगा। अमूल दूध की बढ़ी हुई कीमतें 17 अगस्त से लागू हो रही हैं।

Amul दूध की कीमत बढ़ने के बाद मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी मंगलवार 16 अगस्त को 2 रुपए प्रति लीटर दूध का दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। मदर डेयरी दूध की बढ़ी हुई कीमतें भी 17 अगस्त बुधवार से लागू होंगी। इसका असर दिल्ली-NCR के ग्राहकों पर होगा।

जानिए अब क्या है दूध का भाव


2 रुपए प्रति लीटर दूध की कीमतें बढ़ने के बाद 500 ml अमूल गोल्ड मिल्क की कीमत अब 31 रुपए होगी। वहीं Amul Taaza का यही पैकेट 25 रुपए और Amul Shakti का 500 ml दूध 28 रुपए का मिलेगा।

इससे पहले मार्च में भी Mother Dairy ने दिल्ली-NCR में 2 रुपए प्रति लीटर दूध का भाव बढ़ाया था।  दिल्ली-NCR मार्केट में मदर डेयरी के हर दिन 30 लाख लीटर से ज्यादा पोली पैकेट बिकते हैं।

मंगलवार को कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि दूध के दाम बढ़ाना मजबूरी थी। नई कीमतें हर वेरिएंट के दूध पर लागू होंगी।

बुधवार से एक लीटर फुल क्रीम मदर डेयरी दूध की कीमत बढ़कर 61 रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 59 रुपए प्रति लीटर थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 16, 2022 2:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।