आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक फार्मा कंपनी में बुधवार (21 अगस्त) को जोरदार विस्फोट हुआ। जिसमें 17 लोगों की जान चली गई है। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। अनकापल्ली जिले के जिलाधिकारी विजया कृष्णन ने कहा कि यह दुर्घटना 21 अगस्त को दोपहर 2 बजे एसिएंटिया फार्मा प्लांट (Escientia pharma plant) में हुई है। इस बीच राज्य के सीएम चंद्र बाबू नायडू आज घटना स्थल का दौरा करेंगे।
DM विजया कृष्णन ने आगे कहा कि यहां पर दो शिफ्ट में कुल 381 कर्मचारी काम करते हैं। यह विस्फोट दोपहर के लंच टाइम हुआ था। लिहाजा वहां पर कर्मचारी कम थे। उन्होंने संदेह जताया है कि यह विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट से संबंधित हुआ है। उन्होंने कहा कि करीब 30 घायल लोगों को अनकापल्ली और अच्युतापुरम के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर ने आगे कहा कि यूनिट में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है।
राज्य के सीएम घटना स्थल का करेंगे दौरा
इस घटना पर राज्य क सीएम एम चंद्रबाबू नायडू ने लोगों की मौत पर दुख जताया है। अच्युतापुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित है। शुरुआत में, मीडिया रिपोर्टों ने कहा गया कि घटना प्लांट में ब्लास्ट रासायनिक रिएक्टर में विस्फोट के कारण हुई। कलेक्टर ने इससे इनकार किया गया। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि घटना की हाई लेवल जांच की जाएगी। अगर फैक्ट्री मैनेजमेंट की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने जरूरत पड़ने पर घायलों को एयर एम्बुलेंस से दूसरे अस्पतालों में ले जाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य सचिव को घटनास्थल पर भेजा है। सीएम खुद आज फैक्ट्री का दौरा करेंगे। वे मृतकों के परिवारों से मिलेंगे और घायलों को देखने अस्पताल भी जाएंगे।
11 टैंकरों ने मिलकर बुझाई आग
जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम अपने साथ एक-दो फायर टैंकर लेकर पहुंची थी। घटनास्थल पर आने के बाद उन्हें 9 और फायर टैंकर मंगाने पड़े। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ये बिल्डिंग 5 से 6 मंजिल की थी। जिसकी वजह से आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फायर ब्रिगेड ने एक-एक मंजिल से आग बुझाते हुए कर्मचारियों को बचाया।