Bomb Threat: 22 अगस्त को मुंबई से तिरुवनंतपुरम आई एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है। इसके चलते तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित की गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि फ्लाइट को आइसोलेशन बे में रखा गया है। यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह करीब 8 बजे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरी और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया। विमान में 135 यात्री सवार थे। प्लेन के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी सुबह साढ़े सात बजे दी। इसके बाद सुबह 7 बजकर 36 मिनट पर हवाई अड्डे पर फुल इमरजेंसी घोषित की गई।
20 अगस्त को दिल्ली के कई अस्पतालों में बम की मिली थी धमकी
इससे पहले 20 अगस्त को दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और सफदरजंग समेत कई अस्पतालों और एक मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से राष्ट्रीय राजधानी में हड़कंप मच गया था। बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने अस्पतालों और मॉल की तलाशी शुरू की।
18 अगस्त को राजस्थान के जयपुर में कई अस्पतालों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं 17 अगस्त को नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall Of India) और गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल (Ambience Mall) को बम से उड़ाने की धमकी की बात सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह धमकी भी ईमेल के जरिए मिली। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और दोनों ही जगहों पर सघन जांच शुरू की गई।