Get App

Mumbai Local Train के Unlock होते ही Social Distancing की उड़ी धज्जियां

लोकल के शुरू होते ही टिकट काउंटरों पर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली। इसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2021 पर 6:43 PM
Mumbai Local Train के Unlock होते ही Social Distancing की उड़ी धज्जियां

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लागू किये गये लॉकडाउन की वजह से पिछले 10 महीनों से बंद पड़ी मुंबई की लोकल ट्रेन आज से सभी के लिए शुरू हो गई है। लेकिन लोकल के शुरू होते ही टिकट काउंटरों पर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली। इसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं।

सरकार द्वारा घोषित अनलॉक में जब से कार्यालय खुलना शुरू हुए हैं तब से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में सरकार और रेलवे की तरफ से लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति देना काफी राहत भरा कदम है। मुंबईकरों को 10 महीने से भी ज्यादा समय के बाद उनकी लाइफलाइन मिली है। लेकिन ज्यादा संख्या में यात्री स्टेशनों पर आने से भीड़ भी देखने को मिली है।

आज से लोकल शुरू होते ही रेलवे टिकट के लिए खिड़कियों पर लंबी कतारें लग गईं। पश्चिम रेलवे के अंधेरी, बोरीवली स्टेशन के टिकट काउंटर और सभी प्रवेश यात्रियों के लिए खोल दिये गये हैं। इसकी वजह से भीड़ कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा बिना टिकट लोग यात्रा ना करें इसके लिए प्रत्येक स्टेशन पर टीसी की संख्या में इजाफा किया गया है और भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

इसके बावजूद मुंबई के दादर स्टेशन पर भी आज अच्छी खासी भीड़ सुबह के समय देखने को मिली। रेलवे ने यात्रियों को निर्धारित समय में यात्रा करने की अनुमित दी है। इसके पहले जब सामान्य लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति नहीं थी, तब स्टेशनों पर भी एंट्रेंस और एक्जिट गेट सीमित कर दिए गए थे। अब लाखों यात्री बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए उपनगरीय स्टेशनों के सभी एंट्री और एग्जिट गेट्स खोले जाएंगे। इसी तरह, यात्रियों को टिकट खरीदने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ज्यादातर टिकट खिड़कियां भी खोली जाएंगी इससे सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने में आसानी होगी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें