इसके बावजूद मुंबई के दादर स्टेशन पर भी आज अच्छी खासी भीड़ सुबह के समय देखने को मिली। रेलवे ने यात्रियों को निर्धारित समय में यात्रा करने की अनुमित दी है। इसके पहले जब सामान्य लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति नहीं थी, तब स्टेशनों पर भी एंट्रेंस और एक्जिट गेट सीमित कर दिए गए थे। अब लाखों यात्री बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए उपनगरीय स्टेशनों के सभी एंट्री और एग्जिट गेट्स खोले जाएंगे। इसी तरह, यात्रियों को टिकट खरीदने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ज्यादातर टिकट खिड़कियां भी खोली जाएंगी इससे सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने में आसानी होगी।