Shark Tank India का दूसरा सीजन इन दिनों खासा चर्चा में है। लेकिन इस शो से भी ज्यादा चर्चा हो रही है इस शो के पहले सीजन के जज अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की। सोशल मीडिया पर कई सारे यूजर्स शो पर अश्नीर को बुलाए जाने की डिमांड कर रहे हैं। बता दें कि पहले सीजन में अश्नीर ग्रोवर सबसे फेमस शार्क थे। यहां तक कि उन पर कई सारे मीम भी बनाए गए थे। पहले सीजन के समय से ही अश्नीर ग्रोवर के लग्जीरियस लाइफस्टाइल की भी खूब चर्चा हो रही है। भारत पे के कोफाउंडर अश्नीर ग्रोवर दिल्ली में बने काफी आलीशान घर में रहते हैं। यही नहीं उनके पास लग्जरी गाड़ियों का भी एक शानदार कलेक्शन है।
लग्जीरियस लाइफ स्टाइल जीते हैं अश्नीर ग्रोवर
ब्रूट इंडिया के एक हालिया वीडियो में अश्नीर ग्रोवर ने अपना घर दिखाया है। अश्नीर का घर दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक साउथ दिल्ली में स्थित है। उनके पास गोल्ड प्लेटेड कोस्टर से लेकर ग्रीन पोर्शे कार जैसी शानदार लग्जीरियस चीजें हैं। यही नहीं उनके घर में क्लासिक और एंटीक एंटीरियर्स का भी शानदार कलेक्शन है। बता दें कि पूरी दिल्ली में अश्नीर इकलौते हैं जिनके पास ग्रीन पोर्श है। अश्नीर ने बताया कि घर खरीदते वक्त उनको इसका ले आउट काफी पसंद आया था। घर को हाथ से पेंट किए गए कंप्यूटर जनरेटेड इमेज से सजाया गया था। जो कि इनके घर को मॉडर्न के साथ साथ ट्रेडिशनल लुक देते हैं।
अश्नीर के घर में है हाथीदांत का सोफा
वीडियो के दौरान अश्नीर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर ने घर में अपनी सबसे पसंदीदा जगह को दिखाया। जहां पर हाथीदांत से बना सोफा और सोने की परत वाले कोस्टर के साथ चाय की मेज मौजूद थी। घर के ट्रॉफी वाले हिस्से में अश्नीर ग्रोवर की एक मूर्ति भी रखी हुई थी जिसे कि शार्क टैंक इंडिया की टीम न उनको गिफ्ट किया था। जब माधुरी से यह पूछा गया कि उनको अश्नीर का कौन सा वर्जन ज्यादा पसंद है? उन्होंने कहा कि मैं उनको शार्क के तौर पर पसंद करती थी। पर अभी वो मुझे ज्यादा अच्छे लगते हैं।
अश्नीर के घर में है इनहाउस बार
अश्नीर के घर में उनके लिविंग एरिया से सटा हुआ एक इनहाउस बार भी है। हालांकि अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी ने कहा कि वे दोनों ही ड्रिंक नहीं करते हैं लेकिन यह बार उनके पिता और मेहमानों के लिए है। वहीं अश्नीर ने अपने घर में उस टेबल के बार में भी बताया जिसे लेकर यह अफवाह फैली थी कि उसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। अश्नीर ने बताया कि मुझे लगता था कि मेरा घर ही 10 करोड़ का है फिर मुझे यह अफवाह पता चली कि मेरा टेबल ही दस करोड़ का है। उनके घर में एक 50 मीटर लंबा कॉरिडोर भी है जहां पर अश्नीर जॉगिंग करते हैं।
शापिंग करने के शौकीन है अश्नीर
माधुरी ने बताया कि अश्नीर शॉपिंग करने के काफी शौकीन हैं और कई बार उनको रोकने की जरूरत भी पड़ती है। उन्होंने ब्रूट की टीम को अपने बेडरूम, किचन और बच्चों के कमरों की भी झलक दिखलाई। वीडियो के आखिरी में अश्नीर ने अपने गैरेज को दिखाया। जहां पर उनकी हरे रंग की पोर्शे कार भी खड़ी थी। अश्नीर के दावे के मुताबिक पूरी दिल्ली में यह इकलौती हरे रंग की पोर्शे कार है।