Asad Ahmad Encounter: बेटे असद की मौत की खबर सुन कोर्ट में फूट-फूट कर रोने लगा माफिया अतीक अहमद

Asad Ahmad Encounter: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) की टीम ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित पांच-पांच लाख रूपये के इनामी असद और गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई।

अपडेटेड Apr 13, 2023 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement
Asad Ahmad Encounter: उमेश पाल हत्याकांड मामले में अदालत में पेश किए जाने के दौरान अतीक को एनकाउंटर की खबर मिली

Asad Ahmad Encounter: माफिया से नेता बने गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) को उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder Case) के मामले में गुरुवार को प्रयागराज के CJM अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। दोनों जब कोर्ट में मौजूद थे तभी खबर आई की झांसी में एक एनकाउंटर के दौरान यूपी STF ने अतीक के बेटे असद अहमद (Asad Ahmad) को मार डाला है। खबरों के मुताबिक, अतीक अहमद अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर अदालत में फूट-फूट कर रोने लगा।

उमेश पाल हत्याकांड मामले में अदालत में पेश किए जाने के दौरान अतीक को एनकाउंटर की खबर मिली। यह खबर सुनकर उसका भाई अशरफ कथित तौर पर सदमे में चला गया और अतीक खूब तेज रोने लगा। पुलिस रिमांड में भेजे जाने से पहले बहस के दौरान दोनों दो घंटे से अधिक समय तक अदालत में रहे।

अतीक अहमद को बुधवार की शाम करीब छह बजे गुजरात से प्रयागराज की जेल में लाया गया। देरी की वजह से उसे बुधवार को अदालत में पेश नहीं किया जा सका था। बरेली जेल से नैनी जेल लाए गए अतीक के भाई अशरफ को भी इसी मामले में गुरुवार को अदालत में पेश किया गया।


उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम मंगलवार को अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व, 26 मार्च को उसे साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था और 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में 28 मार्च को अदालत में पेश किया गया था। उसे और दो अन्य लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

BSP विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की गत 24 फरवरी को धूमनगंज क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और 9 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) की टीम ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित पांच-पांच लाख रूपये के इनामी असद और गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, ये एनकाउंटर दो डिप्टी एसपी नवेंदु और विमल के नेतृत्व में किए गए।

प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी एसटीएफ की टीम में डिप्टी सीएसपी नवेंदु और विमल शामिल थे। उन्‍होंने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए अपराधियों के बारे में पुलिस का दावा है कि दोनों उमेश पाल की हत्या में शामिल मुख्य शूटर्स थे। सीसीटीवी फुटेज में ये दोनों गोली चलाते हुए दिख रहे थे। यूपी पुलिस ने इससे पहले उमेश पाल मामले में दो अन्य शूटरों को मार गिराया था।

ये भी पढ़ें- Asad Ahmed Encounter: जानें, कैसे STF ने 50 दिनों तक पीछा करने के बाद असद को 'मिट्‌टी में मिला दिया'

असद और गुलाम के एनकाउंटर की सीएम आदित्यनाथ ने तारीफ की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक की। साथ ही उन्होंने यूपी एसटीएफ, डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की।

असद गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद का तीसरा बेटा था। कहा जाता है कि उसने पिछले अगस्त में अपने पिता के खूंखार गैंग की बागडोर संभाली थी, जब उसके दो बड़े भाइयों ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Apr 13, 2023 5:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।