Ayodhya Hotel Booking: अयोध्या में होटल बुकिंग की आई बाढ़, प्रीमियम कमरों का दाम 85,000 के पार

Ayodhya Hotel Booking: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अलावा इस पूरे महीने के लिए कमरे बुक हो गए हैं। सभी लग्जरी और प्रीमियम होटल चेन्स में तो 45% तक की रिजर्वेशन मंदिर ट्रस्ट के लिए की गई है ताकि बाहर से आए VIP गेस्ट आराम से वहां ठहर सकें। ऐसे में लोग गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ में भी ताबड़तोड़ बुकिंग कर रहे हैं।

अपडेटेड Jan 23, 2024 पर 5:30 PM
Story continues below Advertisement
अयोध्या घूमने का प्लान करने वालों को हो सकती है समस्या, होटल बुकिंग करना नहीं है आसान

Ayodhya Hotel Booking: अयोध्या में सिर्फ 22 जनवरी के लिए ही नहीं बल्कि इस पूरे महीने के लिए सभी कमरे शत-प्रतिशत बुक किए जा चुके हैं। कुछ खास होटलों ने तो पहले से ही Sold Out का ऐलान कर दिया है। अयोध्या राम मंदिर के 170 किमी के दायरे में लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर तक में होटलों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। Cygnett Hotels and Resorts के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर ने बताया कि उनके सारे कमरे इस महीने के लिए बुक हो चुके हैं। होटल में कमरों का औसत किराया 85,000 के पार हो गया है।

महंगे होटलों ने बढ़ाए कमरों के दाम

Cygnett Collection KK ने अपने अयोध्या स्थित सभी होटलों के 45 प्रतिशत कमरे मंदिर ट्रस्ट के लिए बुक किए हैं ताकि वहां VIP’s को ठहराया जा सके। अयोध्या में बीते बुधवार को Radisson ने Park Inn को ओपन किया था और 21 जनवरी तक ये पूरी तरह से बुक भी हो गया है। सरोवर होटल एंड रेजॉर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर के मुताबिक ये काफी बिजी टाइम है। सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि उन्हें लखनऊ के भी सभी होटलों के पूरी तरह से बुक होने की उम्मीद है।

Budget 2024 : 32% सीईओ को इकोनॉमी के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा, मनीकंट्रोल सर्वे के नतीजे

आंकड़ों पर एक नजर

Cygnett Collection KK Hotel के सभी कमरे इस महीने के लिए एडवांस में बुक हो चुके हैं। उनका एक-एक कमरा लगभग 85000 और उससे भी महंगी कीमत पर खरीदा गया है।  जबकि एक दिन पहले इस होटल के प्रीमियम कमरों की कीमत 65,000 रुपए थी। Radisson के Park Inn होटल में लॉन्च के तुरंत बाद ही बुकिंग्स का सैलाब आ गया। 21-22 जनवरी के लिए होटल के सभी कमरे बुक हैं, हालांकि होटल ने कमरे की कीमतों को किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं किया है। Taj Mahal Lucknow में खबर बनने तक 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक अभी कमरे खाली थे लेकिन इनकी भी पूरी तरह से बुकिंग का अनुमान लगाया जा रहा है। यहां के एक कमरे की औसत कीमत 21,779 रुपए पहुंच गई है। Oyo होमस्टे ने तो लोगों के लिए ताबड़तोड़ बुकिंग करते हुए 1000 कमरे पूरी तरह से बुक कर दिए हैं। Renaissance लखनऊ के booking.com पर दिए गए आंकड़े के मुताबिक एक कमरे की बुकिंग 42,244 रुपए पर हुई है। अभी 22 जनवरी के लिए कमरे उपलब्ध हैं। Lemon Tree Lucknow में  एक कमरे के लिए आपको 24,687 रुपए तक का भुगतान करना पड़ सकता है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन के लिए अभी पूरी तरह से बुकिंग नहीं हो पाई है और कमरे भी खाली हैं।


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 15, 2024 10:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।