Credit Cards

कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद की हत्या! कई टुकड़ों में मिली लाश, तीन लोग गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सांसद अजीम अनार पिछले आठ दिनों से लापता थे। कोलकाता पुलिस को एक अपार्टमेंट में कई टुकड़ों में उनकी लाश मिली है। इलाज के लिए 11 मई को भारत आए अनवारुल अजीम लापता हो गए थे। पुलिस ने संजीव गार्डन, उनके लास्ट लोकेशन की तलाशी भी ली। पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी

अपडेटेड May 22, 2024 पर 3:05 PM
Story continues below Advertisement
कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या

लोकसभा चुनाव के बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या कर दी गई है। बांग्लादेश की गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बताया कि जेनाइदाह-4 के सांसद अनवारुल अजीम अनार इलाज के लिए भारत गए थे, जहां कोलकाता में एक घर में उनकी 'पूर्व नियोजित तरीके से' हत्या कर दी गई।

बांग्लादेश की bdnews24 के मुताबिक, उन्होंने बुधवार को बताया कि भारतीय पुलिस की तरफ से मामले की जानकारी दिए जाने के बाद बांग्लादेशी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ कर रही है।

आठ दिनों से लापता थे सांसद


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सांसद अजीम अनार पिछले आठ दिनों से लापता थे। कोलकाता पुलिस को एक अपार्टमेंट में कई टुकड़ों में उनकी लाश मिली है।

इलाज के लिए 11 मई को भारत आए अनवारुल अजीम लापता हो गए थे। पुलिस ने संजीव गार्डन, उनके लास्ट लोकेशन की तलाशी भी ली। पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, अनार की मौत की खबर बुधवार सुबह भारत में स्थानीय मीडिया की तरफ से दी गई। इसके बाद गृह मंत्री ने धनमंडी में अपने निजी आवास पर इस मामले पर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।

हत्या में बांग्लादेश के लोग शामिल!

बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है, उससे ऐसा लग रहा है कि हत्या में बांग्लादेश के लोग शामिल हैं। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है।

उन्होंने कहा, “हमारे पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक अनवारुल अजीम की हत्या पूर्व नियोजित तरीके से की गई है। भारतीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमारी पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिन पर हमें हत्या करने या उसमें शामिल होने का शक है। उनसे पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।”

कौन थे अनवारुल अजीम?

अनार अवामी लीग की कालीगंज उपजिला इकाई के अध्यक्ष हैं और उन्होंने जनवरी में पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर जेनाइदाह-4 सांसद के रूप में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की।

प्रधान मंत्री शेख हसीना ने तीन बार के जेनैदाह सांसद की मृत्यु पर अपनी संवेदना और गहरा दुख व्यक्त किया है। सांसद ने 11 मई को दर्शन-गेडे सीमा से भारत में प्रवेश किया था।

वे गोपाल बिस्वास नाम के एक दोस्त के साथ रह रहे थे। अनार के लापता होने के बाद बिस्वास ने 18 मई को पुलिस स्टेशन में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जीडी ने बताया कि वो 13 मई की दोपहर घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। लेकिन, उनके WhatsApp नंबर से आए एक मैसेज में कहा गया कि वो दिल्ली जा रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।