Biparjoy Cyclone: चले गए फोन के नेटवर्क, चिंता की बात नहीं, किसी भी ऑपरेटर से करें कनेक्ट, बस करना होगा ये काम

Biparjoy Cyclone: लाइसेंस्ड सर्विस एरिया (LSA)- गुजरात, जो दूरसंचार विभाग के तहत आता है, उसने ट्वीट किया, "अगर आपकी सब्स्क्राइब्ड टेलीकॉम सर्विस नहीं है, तो अब आप किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। पब्लिक सेक्टर के BSNL और प्राइवेट ऑपरेटर- Reliance Jio, Airtel और VI राज्य के प्रमुख मोबाइल ऑपरेटर हैं

अपडेटेड Jun 16, 2023 पर 2:34 PM
Story continues below Advertisement
Biparjoy Cyclone: मुंबई में चक्रवात बिपरजोय के आने से पहले तट पर ऊंची लहरों के बीच स्थानीय लोग

Biparjoy Cyclone: सरकार ने 17 जून तक गुजरात (Gujarat) के चक्रवात प्रभावित जिलों में यूजर्स के लिए मोबाइल नेटवर्क सर्विस की इंस्टेंट पोर्टेबिलिटी की अनुमति दी है। जैसे ही चक्रवात बिपरजोय (Cyclone Biparjoy) का असर शुरू होगा, सरकार ने प्रभावित जिलों के लिए मोबाइल सर्विस पोर्टेबिलिटी (Mobile Service Portability) को एक्टिव कर दिया है। मान लीजिए कि अगर आपके मोबाइल फोन में तूफान की वजह से नेटवर्क चले जाते हैं, तो यूजर किसी भी दूसरे टेलीकॉम नेटवर्क (Telecom Network) को सिलेक्ट कर सकते हैं।

इन जिलों में सुविधा बढ़ी

सरकार ने यह सुविधा चक्रवात बिपरजोय से प्रभावित जिलों के लिए ही दी है। इसे इन जिलो में लागू किया गया है:

  • - कच्छ
  • - जामनगर
  • - मोरबी
  • - राजकोट
  • - पोरबंदर
  • - देवभूमि द्वारिका
  • - जूनागढ़


Cyclone Biparjoy: दिल्ली, राजस्थान में भी देखने को मिलेगा चक्रवात बिपरजोय का असर, IMD ने जताई इस हफ्ते बारिश की संभावना

ध्यान देने वाली बात यह है की यह सर्विस 17 जून की आधी रात तक उपलब्ध है।

कैसे कर सकते दूसरे नेटवर्क पर स्विच

रीयल- टाइम मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी एक्टिव कर दी गई है। इस तरह आपको किसी सिम कार्ड विक्रेता के पास जाने की जरूरीत नहीं है। आप इसे खुद ही पोर्ट कर सकते हैं।

STEP 1: अपने डिवाइस में, सेटिंग में जाएं

STEP 2: सिम कार्ड सेटिंग पर जाएं

STEP 3: मोबाइल नेटवर्क सिलेक्ट करें

STEP 4: सेलेक्ट नेटवर्क मैनुअली पर क्लिक करें

STEP 5: यहां आपको सभी उपलब्ध नेटवर्कों की एक लिस्ट मिलेगी, आप इनमें से कोई भी चुन सकते हैं, भले ही आपके पास किसी भी कंपनी का सिम क्यों न हो। नेटवर्क सिलेक्ट करने के बाद आपके फोन में नेटवर्क आ जाएंगे।

चक्रवात बिपरजॉय से जुड़ा अब-तक अपडेट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बृहस्पतिवार शाम को कहा कि अरब सागर में 10 दिनों तक छाये रहने के बाद चक्रवात बिपरजोय ने गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ पोर्ट के नजदीक दस्तक दे दी है और इसके टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसने कहा कि यह प्रक्रिया आधी रात तक पूरी होगी।

चक्रवात के कारण कच्छ और सौराष्ट्र तटों के आसपास तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिसके चलते एजेंसियों को सतर्क रखा गया है।

IMD के DG मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, "घने बादलों के कच्छ और देवभूमि द्वारका जिलों में प्रवेश के बाद चक्रवात के टकराने की प्रक्रिया शुरू हुई। यह आधी रात तक पूरी होगी।"

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IMD

First Published: Jun 15, 2023 10:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।