ब्रिटानिया की कोलकाता फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद, बीजेपी ने तृणमूल सरकार को ठहराया जिम्मेदार

कोलकाता के तारातला में मौजूद ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने ऐलान किया है कि तारातला स्थित उसकी फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद हो गया है और वहां के स्थायी कर्मचारियों ने वॉलंट्री रिटायरमेंट स्कीम को स्वीकार कर लिया है

अपडेटेड Jun 24, 2024 पर 11:29 PM
Story continues below Advertisement
तारातला प्लांट, ब्रिटानिया का काफी पुराना बिस्कुट प्लांट है और यह पिछले 70 साल से भी ज्यादा से चल रहा है।

कोलकाता के तारातला में मौजूद ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने ऐलान किया है कि तारातला स्थित उसकी फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद हो गया है और वहां के स्थायी कर्मचारियों ने वॉलंट्री रिटायरमेंट स्कीम को स्वीकार कर लिया है।

तारातला प्लांट, ब्रिटानिया का काफी पुराना बिस्कुट प्लांट है और यह पिछले 70 साल से भी ज्यादा से चल रहा है। प्रमुख लेबर यूनियन CITU के नेता गौतम रे ने बताया, 'प्लांट में प्रोडक्शन 20 दिनों से भी ज्यादा पहले बंद हो गया।' बीजेपी नेता अमित मालवीय ने फैक्ट्री बंद होने के लिए सीपीएम की 'यूनियनबाजी' और तृणमूल कांग्रेस के 'तोलाबाजी' (वसूली) को जिम्मेदार ठहराया।

मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तृणमूल सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ' ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री का बंद होना बंगाल के पतन का प्रतीक है, जो कभी अपनी सांस्कृतिक समृद्धि और बौद्धिक परिवेश के लिए मशहूर था।' उन्होंने कहा, 'ब्रिटानिया की फैक्ट्री को सीपीएम की यूनियनबाजी के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा। तृणमूल कांग्रेस की 'तोलबाजी' ने ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया।'


मालवीय ने फैक्ट्री की संभावित बंदी से बंगाल के रोजगार परिृश्य पर होने वाले बुरे असर को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, ' बंगाल में पहले से काफी बेरोजगारी है और फैक्ट्री के बंद होने से यहां बड़े पैमाने पर छंटनी हो सकती है।' एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटानिया के मैनेजमेंट ने उन एंप्लॉयीज को 13 लाख देने का ऑफर दिया है, जिनकी नौकरी 5 साल से लेकर 11 महीने तक बाकी है। इसी तरह, 6 से 10 साल तक बाकी अवधि वाले एंप्लॉयीज को 18.5 लाख और 10 साल से ज्यादा अवधि तक वाले एंप्लॉयीज को 22.5 लाख रुपये का ऑफर दिया गया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 24, 2024 11:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।