Bypoll Election Updates: देश में आज कई राज्यों में उपचुनाव हो रहे हैं। तीन लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग शुरू हो गई है। ज्यादातर सीटों पर BJP और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। वहीं कुछ सीटों पर क्षेत्रीय दलों का भी असर बना हुआ है।
तीन लोकसभा सीटों में दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश के मंडी और मध्य प्रदेश के खंडवा सीट पर वोटिंग हो रही है। वहीं विधान सभा चुनाव की बात करें तो असम की पांच, बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल और मेघालय की तीन-तीन, बिहार, राजस्थान और कर्नाटक की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है। 2 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
सभी सीटों पर वोटिेंग शुरू हो चुकी है। हिमाचल के फतेहपुर में मतदान केंद्रों पर लगी कतार लगी हुई है।
खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिए उपचुनाव BJP सदस्य नंद कुमार सिंह चौहान की मृत्यु के कारण कराना पड़ रहा है, जबकि दादरा और नगर हवेली से निर्दलीय लोकसभा सदस्य मोहन देलकर फरवरी में मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए थे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।