Cabinet Decisions: मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों (CCEA) की समिति ने 8 नए रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। सरकार का कहना है कि इन प्रोजेक्ट्स से संपर्क बढ़ेगा, यात्रा आसान होगी, तेल आयात और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 9 अगस्त को मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रस्तावित प्रोजेक्ट, कनेक्टिविटी से वंचित क्षेत्रों को जोड़कर लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार लाएंगे और परिवहन नेटवर्क को बेहतर बनाएंगे। इससे सप्लाई चेन सुव्यवस्थित होगी और आर्थिक वृद्धि में तेजी आएगी।