कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में प्रदर्शन के दौरान आधी रात को हुई तोड़फोड़ की जांच कोलकाता पुलिस से लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी है। एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ 14 अगस्त की आधी रात को बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुआ था और उसी रात कुछ उपद्रवियों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। जिस मेडिकल फैसिलिटी में यह घटना घटी थी, उसमें की गई तोड़फोड़ को लेकर हाई कोर्ट ने ममता बनर्जी की सरकार को कड़ी फटकार लगाई और इसे "राज्य मशीनरी का कंपलीट फेल्योर" बताया।
