केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को 538 करोड़ रुपए के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले (Bank Fraud Case) में जेट एयरवेज (Jet Airways) और उसके चेयरमैन नरेश गोयल (Naresh Goyal) के कार्यालयों समेत सात जगहों पर तलाशी ली। मुंबई में कई जगहों पर तलाशी ली गई। सूत्रों के हवाले से ANI ने बताया कि इस मामले में उनकी पत्नी अनीता गोयल और अन्य आरोपी थे।
सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने केनरा बैंक (Canara Bank) की एक शिकायत पर 538 करोड़ रुपए की कथित बैंक धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि आरोप दूसरी अनियमितताओं के बीच कथित रूप से पैसे की हेराफेरी से जुड़े हैं।
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत जालान कालरॉक कंसोर्टियम की तरफ से जेट एयरवेज के लिए बोली जीतने के बाद कंपनी रिवाइव की प्रक्रिया में थी।
हालांकि, ओनरशिप ट्रांसफर प्रोसेस में लंबे समय से कुछ रुकावटें आ रही थीं।
अधिकारियों ने ये जानकारी दी कि CBI ने केनरा बैंक से जुड़े 538 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार को जेट एयरवेज और इसके संस्थापक नरेश गोयल के मुंबई स्थित परिसरों समेत सात जगहों पर छापा मारा।
मई 2022 में विमानन सुरक्षा रेगुलेटर DGCA की तरफ से एयरलाइन के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट को फिर से मान्य किया गया था, जिसके बाद उसने सितंबर 2022 में ऑपरेशन शुरू करने की अपनी योजना की घोषणा की, लेकिन फिर से इसे शुरू करने में देरी हुई।