UP Train Accident: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, अब तक 4 लोगों की मौत
Gonda Train Accident: शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 10 से 12 डिब्बे पटरी उतरने की आशंका है। फिलहाल इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। हादसा गोंडा और झिलाही के बीच पिकौरा के पास हुआ। मौके पर रेस्क्यू टीम को भेजा गया है। SDRF की टीम भी बचाव कार्य के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई है। इसके अलावा यूपी सरकार ने गोंडा और आसपास के सभी अस्पतालों को इमरजेंसी अलर्ट पर रखा है
Train Accident: UP के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे पटरी से उतरे
उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक बड़ी खबर आ रही है। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन गोंडा-मनकापुर सेक्शन में पटरी से उतर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 10 से 12 डिब्बे पटरी उतरने की आशंका है। यूपी के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने बताया कि गोंडा ट्रेन हादसे में अब तक 4 लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर- 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पटरी से उतर गए हैं। हादसा गोंडा और झिलाही के बीच पिकौरा के पास हुआ। मौके पर रेस्क्यू टीम को भेजा गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही घायलों के अच्छे इलाज के निर्देश भी दिए।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 18 जुलाई गुरुवार को यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के चार AC कोच समेत 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन का डिरेलमेंट दोपहर करीब 2:35 बजे गोंडा और झिलाही के बीच हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 15 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिसमें से तीन डिब्बे पलट गए। बताया ये भी जा रहा है कि हादसे में चार लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा 20 से 25 यात्रिओं के घायल होने की बात भी सामने आ रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है।
हालांकि, अधिकारिक तौर पर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। न ही ये पता चल पाया है कि आखिर किस कारण से इतनी बड़ी घटना हुई है।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे रहे हैं। इसी बीच रेलवे मेडिकल वैन भी मौके पर पहुंच गई है। साथ ही रेलवे ने आम जनता के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।
हादसे पर पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा, "रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। यह घटना दोपहर करीब 2.37 बजे हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 4-5 डिब्बे पटरी से उतर गए।"
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
- कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
- फुर्केटिंग (FKG): 9957555966
- मारियानी (MXN): 6001882410
- सिमलगुड़ी (SLGR): 8789543798
- तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
- डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
SDRF की टीम भी बचाव कार्य के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई है। इसके अलावा यूपी सरकार ने गोंडा और आसपास के सभी अस्पतालों को इमरजेंसी अलर्ट पर रखा है।
चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी ट्रेन
ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी। NDTV के मुताबिक, ट्रेन में सवार एक यात्री ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैं सुरक्षित हूं। चिंता मत कीजिए, मैं ठीक हूं।" दुर्घटनास्थल के वीडियो में लोग पटरी से उतरे डिब्बों से अपना सामान निकालते दिख रहे हैं। डिब्बों में से एक पलट गया और बाईं ओर मुड़ गया, जिसके ऊपर कुछ यात्री खड़े थे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दुर्घटना के बारे में जानकारी दी है और अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
कांग्रेस ने X पर पोस्ट किया, "यूपी के गोंडा से दुखद खबर आ रही है। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस दुखद दुर्घटना में लोगों के मरने और घायल होने की खबर है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव कार्य में अपना सहयोग दें।"