Chirag Paswan: 'फ्रेंडली फाइट जैसी कोई चीज नहीं', RJD की लिस्ट के बाद चिराग पासवान का महागठबंधन पर तीखा वॉर

Bihar Assembly Election: तेजस्वी यादव की RJD ने 143 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें चार सीटें ऐसी हैं जहां कांग्रेस ने पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे, जिससे महागठबंधन के भीतर तनाव खुलकर सामने आ गया है

अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 10:09 AM
Story continues below Advertisement
NDA गठबंधन के हिस्से के रूप में चिराग पासवान की पार्टी 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। RJD की लिस्ट आने के बाद केंद्रीय मंत्री और LJP(R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महागठबंधन पर निशाना साधा। चिराग पासवान ने तीखे लहजे में कहा कि राजनीति में 'दोस्ताना लड़ाई' जैसी कोई जगह नहीं होती और दावा किया कि महागठबंधन ने NDA को कई सीटों पर 'वॉकओवर' दे दिया है।

महागठबंधन में टूट पर चिराग पासवान का हमला

NDA गठबंधन के हिस्से के रूप में चिराग पासवान की पार्टी 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। RJD की सूची में कांग्रेस के पहले से घोषित कुछ उम्मीदवारों वाली सीटें ओवरलैप होने के बाद, पासवान ने गठबंधन की एकता पर सवाल उठाए। चिराग ने कहा कि उन्होंने पहले कभी ऐसा चुनाव नहीं देखा, जहां इतना बड़ा गठबंधन टूटने के कगार पर हो। उनका कहना था, 'सीटों के चयन को लेकर विवाद हो सकता है, लेकिन वे सीटों की संख्या भी तय नहीं कर पाए हैं।' उन्होंने जोर देकर कहा कि NDA लगातार मजबूत हो रहा था, और अब महागठबंधन ने हमें कई सीटों पर वॉकओवर दे दिया है जो पहले चुनौतीपूर्ण लग रही थीं।


'या तो दोस्त हैं, या लड़ रहे हैं'

चिराग पासवान ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर सहयोगी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, तो वे दोस्त नहीं हो सकते। उन्होंने पूछा, 'दोस्ताना लड़ाई' जैसी कोई चीज नहीं होती। या तो आप दोस्त हैं या आप एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। अगर आप एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और एक-दूसरे के नेताओं को निशाना बना रहे हैं, तो आप यह उम्मीद कैसे कर सकते हैं कि इसका असर दूसरी सीटों पर नहीं पड़ेगा?' चिराग पासवान ने चेतावनी दी कि महागठबंधन को इस अंदरूनी कलह की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, क्योंकि सहयोगी दलों का एक-दूसरे के खिलाफ लड़ना विपक्षी वोटों को विभाजित कर देगा, जिससे NDA की संभावनाएं मजबूत होंगी।

तेजस्वी यादव की RJD ने 143 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें चार सीटें ऐसी हैं जहां कांग्रेस ने पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे, जिससे महागठबंधन के भीतर तनाव खुलकर सामने आ गया है। आपको बता दें कि बिहार चुनाव के लिए दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।