Credit Cards

चीन के पास है सूरज से 10 गुना अधिक ताकतवर कृत्रिम सूर्य! 16 करोड़ डिग्री सेल्सियस है तापमान: रिपोर्ट

चीन के अनहुई राज्य में एक रिएक्टर में इस नकली सूरज को बनाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें न्यूक्लियर संलयन की मदद ली गई है सामान्य तौर पर इस तकनीक के जरिए हाइड्रोजन बम बनाया जाता है

अपडेटेड May 24, 2023 पर 10:14 PM
Story continues below Advertisement
दावा किया जा रहा है कि 10 सेकेंड में कृत्रिम सूरज का तापमान 16 करोड़ डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया

एक रिपोर्ट की मानें तो चीनी वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में तैयार किया गया नकली यानी कृत्रिम सूरज असली सूर्य से 10 गुना अधिक ताकतवर है और यह एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये असली सूरज की तरह ही प्रकाश भी देगा और ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करेगा। हाल ही में कृत्रिम सूर्य का तापमान, असली सूरज की तुलना में 10 गुना अधिक तक पहुंच गया।

दावा किया जा रहा है कि 10 सेकेंड में कृत्रिम सूरज का तापमान 16 करोड़ डिग्री सेल्सियस (120million°C) के करीब पहुंच गया। खास बात यह है कि यह तापमान करीब 100 सेकंड तक कायम रहा। यानी 10 सेकंड के लिए यह प्राकृतिक सूर्य के तापमान के 10 गुने से भी अधिक गर्म रहा। वहीं, 20 सेकेंड के लिए 10 करोड़ डिग्री सेल्सियस तापमान स्थिर किया गया।

शेंजेन स्थित दक्षिणी विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के फिजिक्स डिपार्टमेंट के निदेशक ली मियाओं ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों तक स्थिर तापमान पर हमें अपने प्रोजेक्ट को चलाना है। 100 सेकेंड तक 16 करोड़ डिग्री का तापमान बनाए रखना भी अपने आपमें बड़ी सफलता है और इसे स्थिर बनाए रखना है।


चीन के अनहुई राज्य में एक रिएक्टर में इस नकली सूरज को बनाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें न्यूक्लियर संलयन की मदद ली गई है सामान्य तौर पर इस तकनीक के जरिए हाइड्रोजन बम बनाया जाता है। इसमें गर्म प्लाज्मा को फ्यूज करने के स्ट्रांग मैगनेटिक फील्ड का निर्माण किया जाता है, जिससे इसमें अत्यधिक गर्मी पैदा होती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।