चालू वर्ष में देश के अग्रणी 7 शहरों में केवल 1.38 लाख घरों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल (2019) में इन्हीं शहरों में 2.61 लाख घरों की बिक्री हुई थी। महाराष्ट्र टाइम्स ने एनारॉक के द्वारा प्रकाशित किये गये ईयर एंड डेटा के हवाले से ये खबर छापी है। एनारॉक की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार चालु वर्ष में घरों की बिक्री में करीब 47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।