Omicron BF.7 Symptoms: ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BF.7 के ये लक्षण दिखे तो हो जाएं सावधान, जानें सर्दी में बचाव के आसान उपाय

Omicron BF.7 Symptoms: BF.7 से संक्रमित एक व्यक्ति 10-18 लोगों को संक्रमित कर सकता है। बाकी ओमीक्रोन वेरिएंट से सिर्फ 5 लोगों में संक्रमण फैलता था। भारत में अब तक BF.7 के 4 मामले मिल चुके हैं। गुजरात और ओडिशा से इसके 2-2 केस मिले हैं

अपडेटेड Dec 26, 2022 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
Omicron BF.7 Symptoms: BF.7 एक अत्यधिक विषैला स्ट्रेन है, जो ओमीक्रोन वेरिएंट BA.5 का सब-वेरिएंट है

Omicron Variant BF.7 Symptoms: चीन, ब्राजील, जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के पीछे कोविड-19 का नया BF.7 स्ट्रेन है। BF.7 एक अत्यधिक विषैला स्ट्रेन है, जो ओमीक्रोन के वेरिएंट BA.5 का सब-वेरिएंट है। ओमीक्रॉन के अन्य वेरिएंट के मुकाबले BF.7 10 से 18 गुना तेजी से फैसला है। रिपोर्ट के मुताबिक ओमीक्रोन BA.5 वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति अगर BF.7 स्ट्रेन की चपेट में आता है तो वह औसतन इस वायरस को 10 से 18 अन्य लोगों तक पहुंचा सकता है। भारत में अब तक BF.7 के चार मामले मिल चुके हैं. गुजरात और ओडिशा से इसके 2-2 केस मिले हैं।

BF.7 के लक्षण

BF.7 के लक्षण उन लोगों में समान हैं जो भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दौरान BF.5 वेरिएंट से संक्रमित हुए थे। BF.7 के प्रमुख लक्षणों में खांसी, बुखार, गला खराब होना, गले में खराश, नाक बहना, मांसपेशियों में दर्द और थकान शामिल है। इसके अलावा BF.7 वेरिएंट श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को इन्फेक्ट करता है। इसके अलावा कुछ लोगों को उल्टी और दस्त जैसे पेट से जुड़े लक्षणों का भी अनुभव होता है। ये लक्षण कई अन्य बीमारियों और संक्रमणों में भी आम हैं।


खबरों के मुताबिक, कोरोना के दूसरे वेरिएंट्स के तरह BF.7 भी उन्हीं लोगों को शिकार बनाता है, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, नया वेरिएंट उस प्रतिरक्षा को भी जल्दी से बायपास कर देता है जो किसी व्यक्ति ने पहले वाले वेरिएंट के साथ प्राकृतिक संक्रमण के माध्यम से विकसित की होती है। इस वजह से लोगों में बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी और थकावट जैसे लक्षण दिखते हैं। कुछ लोगों को उल्टी और दस्त जैसे पेट से जुड़े लक्षणों का भी अनुभव होता है।

BF.7 अत्यधिक संक्रामक है?

ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BF.7 की सबसे खतरनाक बात ये भी है कि ये उन लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता रखता है, जिन्हें कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। यह पहले से ही अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई देशों में पांव पसार चुका है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, नया सब-वेरिएंट भी पहले के वेरिएंट के नेचुरल इन्फेक्शन के कारण एक व्यक्ति द्वारा विकसित इम्यूनिटी को जल्दी से बायपास कर देता है।

ये भी पढ़ें- Coronavirus Updates: चीन में कोरोना के कोहराम से भारत अलर्ट, सरकार ने क्या कुछ की तैयारियां, आपके लिए भी जानना जरूरी

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, BF.7 स्ट्रेन अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को संक्रमित करता है। तो बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी, थकान जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। कुछ संक्रमित व्यक्तियों में उल्टी और दस्त जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि 4-5 दिनों में लोग ठीक हो रहे हैं, घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन ट्रांसमिशन रेट बहुत अधिक है। इसलिए सभाओं में जाने से बचें और जब तक हमें और अपडेट न मिलें तब तक बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करें।

BF.7 भारत में चीन जितना गंभीर नहीं होगा

एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस के BF.7 वेरिएंट का चीन जितना गंभीर प्रभाव होने की आशंका कम है, क्योंकि भारतीयों ने पहले ही ‘हर्ड इम्युनिटी’ हासिल कर ली है। अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘मौजूदा वेरिएंट का संक्रमण उतना गंभीर नहीं है, जितना कि वायरस के ‘डेल्टा’ वेरिएंट का संक्रमण हुआ करता था। ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमारे पास एक हद तक ‘हर्ड इम्युनिटी’ है। वास्तव में हमारे पास ‘हर्ड इम्युनिटी’ है, क्योंकि हम अन्य वायरस के संपर्क में हैं।’

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 26, 2022 3:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।