Get App

Coronavirus News Live Updates: एक दिन में 12,059 नए मामले आए सामने, 78 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,08,26,363 और 1,54,996 लोगों की मौत हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2021 पर 10:17 AM
Coronavirus News Live Updates: एक दिन में 12,059 नए मामले आए सामने, 78 लोगों की मौत

Coronavirus Updates: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अब गिरावट आने लगी है। यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री (Union Health Ministry) के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,08,26,363 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 1,54,996 लोगों की मौत हो गई है। देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या अब 1,48,766 हो गई है। अब तक कुल 1,48,766 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 12,059 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 78 लोगों की मौत हो गई है। रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। देश में अब तक कुल 57,75,322 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामले घटकर 1.5 लाख से कम हो गए हैं और एक्टिव मामलों की संख्या 8 महीने में सबसे कम है।

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 477 नए मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो गए हैं। एक दिन में 503 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 8,41,326  हो गई है। कुल एक्टिव केस 4,417 हैं। अब तक कुल 8,24,527 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और कोरोना संक्रमण की वजह से कुल 12,382 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (Indian Council of Medical Research -ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के कल (06 जनवरी) तक कुल 20,13,68,378 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 6,95,789 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें