भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया कि सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांगुली का कोरोना वायरस टेस्ट पाजिटिव पाया गया है। बीसीसीआई के बॉस सौरव गांगुली ने सोमवार को कोविड 19 का टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार की देर शाम को मिली और वो रिपोर्ट पॉजिटिव थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपने चाहने वालों के बीच' दादा' के नाम से मशहूर गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती किया गया है। देशभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच यह खबर परेशान देने वाली है।
भारत के लिए करीब 12 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सौरव गांगुली लंबे समय तक टीम इंडिया के कप्तान भी रहे हैं। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने विदेशी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन किया था। फिलहाल वह दुनिया से सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के प्रमुख हैं।