देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Kanpur Metro Rail Project) के पूरे हो चुके खंड का उद्घाटन करेंगे। यह खंड IIT कानपुर से मोतीझील तक 9 किमी लंबा है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Kanpur Metro Rail Project) के पूरे हो चुके खंड का उद्घाटन करेंगे। यह खंड IIT कानपुर से मोतीझील तक 9 किमी लंबा है।
पीएम मोदी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे और IIT मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी करेंगे। कानपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है और इसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन प्रोजेक्ट (Bina-Panki Multiproduct Pipeline Project) का भी मंगलवार को उद्घाटन करेंगे। 356 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट की क्षमता करीब 34.5 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैले इस प्रोजक्ट को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। यह क्षेत्र में बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों को पहुंचाने में मदद करेगा।
पीएम मोदी दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
वहीं पीएम मोदी IIT कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) में भी शामिल होंगे। मोदी दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान, सभी छात्रों को राष्ट्रीय ब्लॉकचैन प्रोजेक्ट (National Blockchain Project) के तहत संस्थान में विकसित एक आंतरिक ब्लॉकचैन संचालित तकनीक (in-house blockchain-driven technology ) के जरिए डिजिटल डिग्री दी जाएगी। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल डिग्री की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी सुबह 11 बजे दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। इस बारे में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है।
I look forward to being among the people of Kanpur tomorrow, 28th December. I will address the convocation at @IITKanpur after which I will inaugurate the completed section of Kanpur Metro Rail Project. The Bina-Panki Multiproduct Pipeline Project will also be inaugurated.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2021
कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट
कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 32 किमी है और इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 11,076.48 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण काम 15 नवंबर 2019 से शुरू कर दिया गया था। 10 नवंबर 2021 को IIT कानपुर से मोतीझील तक मेट्रो ट्रायल रन किया गया। कानपुर की यह मेट्रो ट्रेन शहर के बीचों बीच से होकर गुजरेगी। जिसमें IIT कानपुर समेत, कई शैक्षणिक संस्थान, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, CSJM यूनिवर्सिटी, GSYM मेडिकल कॉलेज, झकरकटी और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।