Cricket : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम के प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। बता दें कि पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। वर्ल्ड कप के दौरान बाबर आजम की अगुवाई में टीम 9 मैचों में से केवल 4 मैच ही जीत सकी। बता दें कि खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरी सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था। गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल इस्तीफा दे चुके हैं।
