Get App

बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से दिया इस्तीफा, वर्ल्ड कप में रहा है बेहद खराब प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। इस दौरान बाबर आजम की अगुवाई में टीम 9 मैचों में से केवल 4 मैच ही जीत सकी। बता दें कि खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरी सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 15, 2023 पर 7:53 PM
बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से दिया इस्तीफा, वर्ल्ड कप में रहा है बेहद खराब प्रदर्शन
बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

Cricket : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम के प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। बता दें कि पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। वर्ल्ड कप के दौरान बाबर आजम की अगुवाई में टीम 9 मैचों में से केवल 4 मैच ही जीत सकी। बता दें कि खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरी सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था। गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल इस्तीफा दे चुके हैं।

बाबर ने इस्तीफे के ऐलान के साथ क्या कहा?

बाबर ने एक बयान में अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा, "मुझे वह क्षण अच्छी तरह याद है जब मुझे 2019 में पाकिस्तान का नेतृत्व करने के लिए PCB से कॉल आया था। पिछले चार सालों में मैंने मैदान पर और बाहर कई उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है, लेकिन मैंने पूरे दिल से और पूरी लगन से क्रिकेट जगत में पाकिस्तान के गौरव और सम्मान को बनाए रखने का लक्ष्य रखा। व्हाइट बॉल फॉर्मेट में नंबर 1 पर पहुंचना खिलाड़ियों, कोचों और मैनेजेंट के सामूहिक प्रयासों का नतीजा था। मैं इस जर्नी के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों के अटूट समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "आज मैं सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान के रूप में पद छोड़ रहा हूं। यह एक कठिन निर्णय है लेकिन मुझे लगता है कि यह इस फैसले का सही समय है। मैं तीनों फॉर्मेट में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का रीप्रेजेंट करना जारी रखूंगा। मैं यहां अपने एक्सपीरियंस और डेडिकेशन से नए कप्तान और टीम का समर्थन करने के लिए उपलब्ध हूं। मुझे यह अहम जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें