इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने क्रिकेट टैलेंट (Cricket Talent) को बढ़ावा देने के लिए और नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए एक बेहद ही जरूरी कदम उठाया है। CSK ने एक सहायक कंपनी बनाई है, जो न सिर्फ नए प्रतिभावान खिलाड़ियों की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता देगी, बल्कि घरेलू T20 क्रिकेट लीग (T20 Cricket League) से परे भी फ्रेंचाइजी के इनकम फ्लो को बढ़ाएगी।
सुपरकिंग वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (SVPL) नाम के इस वेंचर को 15 फरवरी, 2022 को शुरू किया गया था। केएस विश्वनाथन, जो CSK के CEO हैं, वे ही SVPL के प्रमुख भी होंगे।
विश्वनाथन ने कहा कि चेन्नई और सलेम में CSK के क्रिकेट कोचिंग सेंटर, सुपर किंग्स एकेडमी भी इस नए वेंचर के तहत ही आएंगे। उन्होंने कहा, "फ्रेंचाइजी के टैलेंट हंट प्रोजेक्ट को भी SVPL के तहत लाया जाएगा।"
CSK की सभी नई पहलों की शुरुआच की इस नए वेंचर से ही होगी। हालांकि, इसमें CSK का नया हाई-परफॉर्मेंस सेंटर नहीं होगा, जो चेन्नई के नजदीक नवलुर में बन रहा है।
इस ट्रेनिंग फैसिलिटी में चेन्नई सुपर किंग्स के प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन के लिए एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और एक क्रिकेट ग्राउंड भी होगा।
इससे पहले विश्वनाथन ये भी कहा था कि CSK क्रिकेट से अलग, दूसरे स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी में भी किस्मत आजमा सकती है। जहां IPL भारतीय घरेलू खेल में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है, तो वहीं फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और कई दूसरे खेलो की भी अपनी लीग हैं।
सूत्रों ने कहा कि CSK मैनेचमेंट उत्सुक है कि कंपनी खेल से जुड़ी कई एक्टिविटी में विविधता लाकर अहम मुकाम हासिल करे, जिससे इनकम का एक स्थिर सोर्स तैयार हो सके।
CSK ने मार्च 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष के लिए 32.12 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के प्रॉफिट से ये 40.26 करोड़ रुपए कम था। रेवेन्यू एक साल पहले के 253.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 349.14 करोड़ रुपए हो गया।
समीक्षाधीन साल के लिए खर्च (2021) टूर्नामेंट के दो चरणों में होने और दूसरे चरण के विदेशों में होने के कारण ज्यादा था। कंपनी ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा कि समीक्षाधीन साल के लिए रेवेन्यू भी टीम के खिताब जीतने के कारण ज्यादा था।
विश्वनाथन ने मीडिया से कहा, "हम फाइनेंशियल नंबर्स को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। इसलिए हम स्पोर्ट्स के दूसरे एरिया में भी जा रहे हैं।"