IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (TATA IPL 2023 Mini Auction) का आयोजन गुरुवार 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि (Kochi) में किया जाएगा। इस बार नीलामी के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं। इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय, जबकि 132 क्रिकेटर विदेशी हैं। इसके अलावा चार खिलाड़ी एसोसिएट्स देशों के शामिल हैं। इंडियन प्रीमियर लीग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कुल कैप्ड खिलाड़ी 119 हैं जबकि अनकैप्ड खिलाड़ी 282 हैं।
कब और कहां देख सकेंगे लाइव?
नीलामी स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी। दर्शक IPL नीलामी 2023 को भारत में Jio Cinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) चैनल पर भी नीलामी का लाइव प्रसारण होगा। मनीकंट्रोल पर भी आप लाइव अपडेट देख सकते हैं। ब्रिटेन के ह्यूग एडमीड्स (Hugh Edmeades) पिछली बार की तरह इस बार भी नीलामी करेंगे।
किस फ्रेंचाइजी के पास कितना है पैसा?
सनराइजर्स हैदराबाद (42.25 करोड़ रुपये), पंजाब किंग्स (32.20 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जायंट्स (23.35 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (20.55 करोड़ रुपये), चेन्नई सुपर किंग्स (20.45 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (19.45 करोड़ रुपये), गुजरात टाइटन्स (19.25 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (13.2 करोड़ रुपये), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (8.75 करोड़ रुपये) कोलकाता नाइट राइडर्स (7.05 करोड़ रुपये)।
- किसी भी फ्रैंचाइजी को किसी खिलाड़ी पर उपलब्ध राशि से अधिक पैसा खर्च करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- प्रत्येक टीम के पूरे बजट का कम से कम 75 प्रतिशत खर्च किया जाना चाहिए।
- हर टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी होने चाहिए और किसी भी टीम में 25 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं होने चाहिए।
- प्रत्येक फ्रेंचाइजी में न्यूनतम 17 और अधिकतम 25 भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं।
- प्रत्येक टीम के रोस्टर में अधिकतम 8 खिलाड़ी हो सकते हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की संख्या की कोई ऊपरी सीमा तय नहीं है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
शीर्ष पांच गेंदबाज जिनकी IPL 2023 की नीलामी में बोली लगनी निश्चित है। उनमें इंग्लैंड के बांए हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने हालिया प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है। इंग्लैंड के छह फुट सात इंच लंबा यह तेज गेंदबाज खेल के अंतिम फाइनल ओवर में भी विकेट के दोनों ओर गेंद को स्विंग कराने में सक्षम है। इस साल की नीलामी में रीस टॉपले को किसी भी टीम के लिए बोली लगाना खास होगा।
इसके अलावा इंग्लैंड की हालिया जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आदिल राशिद IPL 2023 की नीलामी में टीमों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। राशिद ने लगातार दुनिया के कुछ सबसे अच्छे विस्फोटक खिलाड़ियों को अपने चंगुल में फंसाया है। इंग्लिश गेंदबाज के तरकश में विभिन्नता है, लेकिन उनकी सबसे पसंदीदा गुगली है। जिससे वह बड़े-बड़े खिलाड़ियों को फंसा देते हैं।
T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के अग्रणी विकेट लेने वाले एडम जम्पा 2020 ने अपनी सनसनीखेज गेंदबाजी से सबस हैरत में डाल दिया था। पहले आईपीएल के तीन सत्रों में जम्पा ने पुणे और बैंगलोर फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है। कई टीमें उन्हें अपनी टीम में लेना चाहती होंगी।
उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने 2018 अंडर-19 विश्व कप में अपनी तेज गति से सभी को अचम्भे में डाल दिया था। तेज गेंदबाज ने आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए लगातार 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति निकाली है। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सत्र मे तीन करोड़ में खरीदा था।
मावी आईपीएल में टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है क्योंकि वह विकेट लेने का एक अच्छा विकल्प है। IPL में उनका पिछला अनुभव उन्हें ज्यादातर टीमों के लिए अच्छा खरीददार बनाता है, क्योंकि वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं।
वहीं, न्यूजीलैंड के 30 साल के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने इस आईपीएल 2023 नीलामी में बहुत कुछ हासिल करने के लिए तैयार हैं। वह अपनी शानदार गति और गेंदबाजी करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। मिल्ने ने अब तक आईपीएल के चार सेशन में भाग लिया है और तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।