Credit Cards

Cricket World Cup 2023 IND vs AFG:  दिल्ली में भिड़ेंगे भारत और अफगानिस्तान के धुरंधर, जानिए प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच रिपोर्ट

ODI World Cup 2023 Today Match: 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत होने जा रही है। दोनों टीमों का मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में होगा। इस ODI में भारत और अफगानिस्तान की टीम का ये दूसरा मैच होगा। एक तरफ भारत कंगारुओं को मात देकर अभी प्वाइंट्स टेबल पर टॉप टीमों में शामिल है। वहीं अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश से करारी हार मिली थी। दोनों टीमों का इस ODI वर्ल्ड कप में आपस में ये पहला मुकाबला है। जानिए प्लेइंग इलेवन में कितना किया गया है बदलाव-

अपडेटेड Oct 11, 2023 पर 8:02 AM
Story continues below Advertisement
भारत बनाम अफगानिस्तान मैच आप जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं.

ICC World Cup 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद स्टेडियम में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड की भिड़ंत से शुरू हुआ। इस क्रिकेट के महाकुंभ में 46 दिनों में 48 मैच होंगे। 10 टीमें 10 क्रिकेट ग्राउंड्स में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम करने की कोशिश करेंगी। पहली बार भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है जबकि इससे पहले चार बार वो दूसरे देशों के साथ मिलकर 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है। 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत होने जा रही है। जानिए इस वर्ल्ड कप किस टीम का पलड़ा है भारी-

IND vs AFG हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और अफगानिस्तान की टीमें आज तक ODI फॉर्मेट में 3 बार आमने-सामने आई हैं। जिसमें से 2 बार मुकाबला भारत ने जीता और एक बार मैच टाई रहा। जहां अफगानिस्तान एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है वहीं भारत ने दो बार 1983 और 2011 में ODI World Cup जीता है। दोनों टीमें इससे पहले वर्ल्ड कप का एक-एक मैच खेल चुकी हैं। भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ था और अफगानिस्तान को पहले ODI वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

भारत और अफगानिस्तान में से किस टीम का पलड़ा भारी

भारत आज पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मैच में उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया से भिड़ कर आ रही भारतीय टीम ने पहला ODI मैच 6 विकेटों से अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 200 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 201 रन बनाकर पहले मैच पर जीत की मुहर लगा दी। टीम के कुलदीप यादव, बुमराह जैसे गेंदबाजों, रवींद्र जडेजा और हार्दिक जैसे ऑल राउंडर और विराट कोहली और केएल राहुल जैसे शानदार बल्लेबाज जैसे खिलाड़ी मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान को बांग्लादेश की टीम के हाथों पहले मैच में काफी बुरी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश की टीम को 157 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 34.4 ओवर्स में 158 रन बनाकर मैच को जीत लिया। टीम के मनोबल को बनाए रखने के लिए अफगानिस्तान के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है।

किस खिलाड़ी का चलेगा बल्ला किसकी बोलेगी गेंद


भारत की टीम से केएल राहुल और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनो की साझेदारी की थी। ऐसे में दोनों की कोशिश रहेगी कि अफगानिस्तान के खिलाफ भी उनकी यही फॉर्म बरकरार रहे। वहीं रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन बिना ज्यादा कमाल दिखाए पवेलियन लौट गए थे। इस बार तीनों पर काफी ज्यादा प्रेशर रहेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में रवींद्र जडेजा ने तीन और जस्प्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके थे। भारत के पास इस बार तेज गेंदबाजों को स्पिनर्स की सधी हुई टोली, जो इंडियन पिच के हिसाब से अपने गेम में बदलाव करने में माहिर हैं।

ODI में अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने बांग्लादेश की टीम के खिलाफ 47 रन बनाए थे। इसके अलावा इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह उमरजई ने महज 22-22 रन बनाए थे। ऐसे में उनकी टीम में गेंदबाजों का उतना खास प्रदर्शन नहीं रहा। फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और अजमतुल्लाह उमरजई ने महज एक-एक विकेट झटका था। अफगानिस्तान को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में आज कमाल दिखाना होगा।

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम बैटर्स को काफी सपोर्ट करता है, इसका ड्राई सरफेस और छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को लंबे शॉट्स लगाने में काफी मदद करते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी ही करनी चाहिए। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुए ODI मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने यहां 428 रन जड़े थे।दिल्ली का मौसम क्रिकेट फैंस को थोड़ा दुखी कर सकता है। मौसम विभाग ने 11 अक्टूबर को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। अगर ऐसे होता है तो मैच में खलल पड़ सकती है।भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा और इससे आधा घंटा पहले टॉस होगा।

Hurun India Rich List: मुकेश अंबानी फिर बने सबसे अमीर भारतीय, गौतम अदाणी को छोड़ा पीछे

IND vs AFG प्लेइंग इलेवन

भारतरोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार यादव।

अफगानिस्तानरहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।