रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गौतम अदाणी (Gautam Adani) को पीछे छोड़ एक बार फिर सबसे अमीर भारतीय का खिताब अपने नाम कर लिया है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के मुताबिक, मुकेश अंबानी अब देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। गौतम अदाणी की संपत्ति में गिरावट के पीछे मुख्य वजह अदाणी ग्रुप के शेयरों में इस साल आई तगड़ी गिरावट है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के मुताबिक, गौतम अदाणी अब देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इस बीच एडडेट स्टार्टअप बायजूज (Byju's) के फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। कई निवेशकों की ओर से बायजूज की वैल्यूएशन घटाए जाने के चलते रवींद्रन की संपत्ति में कमी आई है।
साइरस एस पूनावाला और उनका परिवार इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। वहीं उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला व उनकी फैमिली और नीरज बजाज और उनकी फैमिली ने इस साल फिर देश के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में वापसी की। उन्होंने विनोद शांतिलाल अदानी और कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक का जगह लिया, जो अब टॉप-10 रैंकिंग से फिसल गए हैं।
टॉप-10 अमीरों में सिर्फ गौतम अदाणी और राधाकिशन दमानी ही ऐसे 2 उद्योगपति हैं, जिनकी संपत्ति में इस साल गिरावट आई है।
इस साल हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शामिल होने वाले नए चेहरों में कायन्स टेक्नोलॉजी के रमेश कुन्हिकन्नन, टीटागढ़ वैगन्स के जगदीश प्रसाद चौधरी; आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज के रंजीत पेंडुर्थी, जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स के अजय पी ठक्कर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के पवन कुमार बजाज और करण बजाज; और हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल के हरीश रंगवाला और राजेंद्र शांतिलाल शाह आदि शामिल हैं।
सीरम इंस्टीट्यूट के पूनावाला को कुल मिलाकर पिछले एक साल में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। लिस्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति पिछले एक साल में 36 प्रतिशत बढ़कर 2.78 लाख करोड़ रुपये हो गई। वहीं प्रतिशत के टर्म में, सबसे अधिक तेजी सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजीज के गौरी शंकर अग्रवाल की संपत्ति में दिखी और उनका नेटवेल्थ चार गुना से अधिक बढ़कर 5,900 करोड़ रुपये हो गई।
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के मुताबिक, देश के टॉप-10 अमीरों के नाम और उनकी संपत्ति को आप नीचे दिए गए चार्ट में देख सकते हैं-
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।