5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, 6 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड, 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अलावा साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की भिड़ंत हुई, 8 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 9 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड, 10 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका और इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश का सांसें रोक देने वाला मैच देखने को मिला। इन मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है है। 5 अक्टूबर से अहमदाबाद स्टेडियम से वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। भारत में आयोजित हो रहे इस क्रिकेट के महाकुंभ में 46 दिनों में 48 मैच खेले जाएंगे। दुनियाभर के अलग-अलग देशों से आईं 10 टीमें, भारत के वर्ल्ड क्लास 10 क्रिकेट ग्राउंड्स में भिड़ेंगी। ऐसे में हर टीम का लक्ष्य सेमी फाइनल में जगह बनाना होगा।
प्वाइंट्स टेबल में टॉप फॉर पर आने वाली टीमों को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलेगा। 9 में से कम से कम सात मैच किसी भी टीम को सेमी फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए खेलने ही होंगे। मान लीजिए कि किन्हीं दो टीमों में टाई हो जाता है तो ऐसे में टीम के विनिंग रेशो और रन रेट की बदौलत प्वाइंट्स टेबल में सबसे टॉप पर रहेगी उसे सेमी फाइनल खेलने का मौका दिया जाएगा। देखिए अब तक प्वाइंट्स टेबल में टीमों का क्या है हाल-
अब तक हुए मैचों की एक अपडेट
इंडिया 2023 वर्ल्ड कप को होस्ट कर रहा है। ODI वर्ल्ड कप फॉर्मेट 50 ओवर का रहता है। राउंड रॉबिन मेथ्ड की मदद से इस बार सारे गेम्स शेड्यूल किए गए हैं। इस वर्ल्ड का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, गुजरात में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 5 अक्टूबर को हुआ। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 9 विकेटों से मुकाबला जीता।
6 अक्टूबर पाकिस्तान की भिड़ंत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड से हुई। पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान 81 रनों से मैच जीती।
7 अक्टूबर को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के मुकाबला काफी ज्यादा हैरतअंगेज रहा। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 428 रन बनाए। श्रीलंका को काफी बड़े मार्जिन से हराया। इसी के साथ प्वाइंट्स टेबल पर साउथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर है। 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान का भी आमना-सामना हुआ। अफगानिस्तान इस मैच में 156 रनों पर ही सिमट गई। वहीं बांग्लादेश ने 34.4 ओवर्स में 158 रन बनाकर मैच जीत लिया।
8 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में कुछ शानदार पारियां देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। भारत ने इसके जवाब में 41.2 ओवरों में ही 201 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीता।
9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड की भिड़ंत हुई। न्यूजीलैंड ने मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर अपनी पोजिशन बरकरार रखी है। वहीं नीदरलैंड आठवें पायदान पर जा खिसकी।
10 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला हुआ। ये मुकाबला इंग्लैंड की टीम ने 137 रनों से जीता। 10 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला 2 बजे से श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुआ। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 344 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने 48.2 ओवर्स में 345 रन बनाकर 6 विकेटों से मैच को जीता और प्वाइंट्स टेबल पर अपना दूसरा स्थान पक्का कर लिया।
11 अक्टूबर को भारत का दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में भारतीय फैंस को फिर एक बार टीम के आगे बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल भारत इस लिस्ट पर चौथे नंबर पर है। वहीं अफगानिस्तान नौवें नंबर पर है।