Credit Cards

Men's T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, जानें, कब, कहां और किससे होगा टीम इंडिया का मुकाबला

T20 World Cup 2022: पुरुषों का T20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होना है

अपडेटेड Jan 21, 2022 पर 1:19 PM
Story continues below Advertisement
टूर्नामेंट का पहला मैच भारत पाकिस्तान के साथ खेलेगा (FILE PHOTO)

ICC Men's T20 World Cup 2022: ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 के शेड्यूल की घोषणा शुक्रवार को की गई। मेन इन ब्लू 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। पुरुषों का T20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होना है और यह सात जगहों मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन, एडिलेड, जिलॉन्ग, होबार्ट और पर्थ में खेला जाएगा।

एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में कुल 45 मैच खेले जाएंगे। पहले राउंड में, 2014 चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 का उद्घाटन मैच रविवार, 16 अक्टूबर को जिलॉन्ग के कार्दिनिया पार्क में खेलेंगे।

सुपर 12 के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A में अभी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम है। वहीं ग्रुप B में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश है।


इन 8 टीमों के अलावा 4 और टीमें पहले दौर के नतीजे के बाद सुपर-12 राउंड में पहुंचेंगी। सुपर-12 राउंड के मैच 6 नवंबर को खत्म होंगे। भारत के सभी मैच मेलबर्न, सिडनी, पर्थ और एडिलेड में खेले जाएंगे। भारतीय टीम सुपर 12 तक ब्रिसबेन में कोई मैच नहीं खेलेगी।

यहां देखें T20 World Cup 2022 का पूरा शेड्यूल (PHOTO- ICC) यहां देखें T20 World Cup 2022 का पूरा शेड्यूल (PHOTO- ICC)

भारतीय टीम का शेड्यूल

भारत सुपर-12 के ग्रुप दो का अपना दूसरा मैच 27 अक्टूबर को सिडनी में क्वालीफायर (ग्रुप A का उप विजेता) से खेलेगा। इसके बाद वह 30 अक्टूबर को पर्थ में दक्षिण अफ्रीका और दो नवंबर को एडीलेड ओवल में बांग्लादेश से भिड़ेगा। भारतीय टीम सुपर-12 का अपना आखिरी मैच छह नवंबर को MCG में ग्रुप B के विजेता से खेलेगी।

टूर्नामेंट का दूसरे दौर यानि सुपर-12 की शुरुआत 22 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन और मेजबान आस्ट्रेलिया तथा पिछली बार के उप विजेता न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से होगी। यह मैच सिडनी में खेला जाएगा।

सुपर-12 में आस्ट्रेलिया को ग्रुप A में विश्व में नंबर एक इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और ग्रुप A के विजेता और ग्रुप B के उप विजेता के साथ रखा गया है।

क्या विराट कोहली की जगह केएल राहुल को सौंपी जाएगी टेस्ट कप्तानी की कमान, BCCI के पूर्व अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

सेमीफाइनल नौ और 10 नवंबर को क्रमश: सिडनी और एडीलेड ओवल में खेले जाएंगे। यह पहला मौका होगा, जबकि एडीलेड ओवल विश्व कप सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा। फाइनल 13 नवंबर को MCG में खेला जाएगा।

पहले राउंड का शुरुआती मैच 2014 के चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के बीच 16 अक्टूबर को कार्डिनिया पार्क जिलांग में खेला जाएगा। ग्रुप A की दो दूसरी टीम क्वालीफाई करके आएंगी।

दो बार का चैंपियन वेस्टइंडीज भी पहले दौर में खेलेगा। उसे स्कॉटलैंड और दो क्वालीफायर्स के साथ ग्रुप B में रखा गया है। इस ग्रुप के मैच होबार्ट में होंगे। सभी ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो टीम सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।