Credit Cards

Iceland क्रिकेट ने इंजमाम उल हक के इस्तीफे को लेकर उड़ाया मजाक, 2018 की पोस्ट का किया जिक्र

नेशनल टीम में अपने भतीजे इमाम उल हक की सिलेक्शन के बाद से इंजमाम उल हक लोगों के निशाने पर थे। इसी बीच पाकिस्तानी चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक के इस्तीफे से हंगामा हो गया है। खैर इसी बीच आइसलैंड क्रिकेट को 2018 का अपना एक ट्वीट याद आया। ये ट्वीट उन्होंने इंजमाम उल हक और उनकी बनाई टीम पर किया था। जानिए क्या है पूरा मामला-

अपडेटेड Nov 01, 2023 पर 2:10 PM
Story continues below Advertisement
नेशनल टीम में अपने भतीजे इमाम उल हक की सिलेक्शन के बाद से वो लोगों के निशाने पर थे।

इंजमाम उल हक ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के सिलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के पीछे की वजह उनके बोर्ड के साथ सोच में भिन्नता (Conflict of Interest)  बताई गई है। ऐसे में आइसलैंड क्रिकेट ने अपने क्लासिक सेंस ऑफ ह्यूमर से अब PCB की खिल्ली उड़ाई है। आइसलैंड ने अपनी 2018 की पोस्ट का जिक्र किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने खिलाड़ियों के साथ-साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की टेस्ट टीम की एक लिस्ट शेयर की थी। इस लिस्ट में उन्होंने इंजमाम उल हक के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों के भी नाम लिख दिए थे। और तो और उनकी साइकिल तक को लिस्ट में रखा गया था। उनके करीबियों के नाम भी इस लिस्ट में थे जो कि काफी हास्यास्पद पोस्ट थी।

Iceland Cricket को याद आया पांच साल पुराना ट्वीट, पहले ही कर दी थी ये भविष्यवाणी Iceland Cricket को याद आया पांच साल पुराना ट्वीट, पहले ही कर दी थी ये भविष्यवाणी

नेपोटिज्म पर साधा निशाना

आइसलैंड ने तब भी और अब भी कथित तौर पर इंजमाम उल हक के नेपोटिज्म को प्वाइंट आउट करने की कोशिश की। नेशनल टीम में अपने भतीजे इमाम उल हक की सिलेक्शन के बाद से वो लोगों के निशाने पर थे। इमाम उल हक को झटका तब लगा जब बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले 31 अक्टूबर को ODI वर्ल्ड कप स्क्वॉड से उन्हें बाहर कर दिया गया। उसी समय इंजमाम उल हक के इस्तीफे की खबरें भी सामने आने लगीं। ऐसे में लोग दोनों चीजों को आपस में लिंक करने लगे। आइसलैंड क्रिकेट ने लिखा कि हाल ही में उनके रिजाइन से अगर अंदाजा लगाएं तो हम इंजमाम के बारे में 2018 के ट्वीट में ही कंफर्म थे।


इंजमाम उल हक के फैमिली मेंबर से लेकर रिश्तेदारों से बनी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इंजमाम उल हक के फैमिली मेंबर से लेकर रिश्तेदारों से बनी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

Karwa Chauth 2023: इस मुहूर्त में करें करवा चौथ की पूजा, होगा मंगल ही मंगल

मजाक-मजाक में ये क्या कह दिया

आइसलैंड ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान की काफी फनी स्क्वॉड को रिवील किया था। इस ट्वीट में इंजमाम उल हक के फैमिली मेंबर्स, साथ ही सरफराज अहमद का नाम टीम कैप्टन के तौर पर लिखा। कैप्टन और विकेटकीपर के के अलावा सरफराज को एक चाय वाले का डेजिग्नेशन भी दिया गया। भले ही आइसलैंड ICC का हिस्सा नहीं है लेकिन वो सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़े जोक्स शेयर करने से पीछे नहीं हटते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।