इंजमाम उल हक ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के सिलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के पीछे की वजह उनके बोर्ड के साथ सोच में भिन्नता (Conflict of Interest) बताई गई है। ऐसे में आइसलैंड क्रिकेट ने अपने क्लासिक सेंस ऑफ ह्यूमर से अब PCB की खिल्ली उड़ाई है। आइसलैंड ने अपनी 2018 की पोस्ट का जिक्र किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने खिलाड़ियों के साथ-साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की टेस्ट टीम की एक लिस्ट शेयर की थी। इस लिस्ट में उन्होंने इंजमाम उल हक के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों के भी नाम लिख दिए थे। और तो और उनकी साइकिल तक को लिस्ट में रखा गया था। उनके करीबियों के नाम भी इस लिस्ट में थे जो कि काफी हास्यास्पद पोस्ट थी।